वेतन न मिलने पर ठेकेदार के ड्राइवरों की हड़ताल, देवास में कचरा संग्रहण ठप

निगमायुक्त ने खुद मोर्चा संभाला, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी

देवास, अग्निपथ। बुधवार सुबह देवास शहर में कचरा संग्रहण व्यवस्था अचानक ठप हो गई। ठेकेदार के कचरा वाहन चालकों ने पिछले तीन महीने से वेतन न मिलने का आरोप लगाते हुए काम बंद कर दिया और हड़ताल पर चले गए, जिससे शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ने लगी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम आयुक्त दिलीप सिंह खुद कचरा डिपो पहुँचे। उन्होंने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था लागू करते हुए निगम के ड्राइवरों को काम पर लगाया और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए।

निगमायुक्त ने तत्काल संभाला मोर्चा: हड़ताल की सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी डिपो पहुँचे, लेकिन चालक भुगतान न होने की अपनी माँग पर अड़े रहे। चालकों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा दो से तीन माह से भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

निगमायुक्त दिलीप सिंह ने स्पष्ट किया कि चालकों का भुगतान ठेकेदार के माध्यम से होता है और ठेकेदार ने ही भुगतान रोका है। उन्होंने शहरवासियों को असुविधा से बचाने के लिए निगम के दैनिक वेतन भोगी और स्थायी चालकों को तुरंत कचरा वाहनों पर तैनात किया, जिसके बाद गाड़ियाँ शहर के लिए रवाना हुईं।

निगमायुक्त ने चेतावनी दी है कि शहर की साफ़-सफ़ाई व्यवस्था किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ठेकेदार से जल्द चर्चा की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो उसे ब्लैकलिस्ट कर अनुबंध समाप्त करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।

Next Post

नागदा रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग युवक की बेरहमी से पिटाई

Wed Dec 3 , 2025
जीआरपी हेड कांस्टेबल निलंबित, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई नागदा, अग्निपथ। मध्य प्रदेश के नागदा रेलवे स्टेशन पर मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। ड्यूटी पर तैनात जीआरपी (शासकीय रेल पुलिस) के एक हेड कांस्टेबल ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो रहे एक दिव्यांग युवक को बेरहमी […]

Breaking News