व्यवसाय के लिए व्यापारियों के नहीं बन पा रहे ट्रेड लायसेंस

इस विभाग का अधिकारी भी सुस्त, कर्मचारियों की भी कमी

उज्जैन, अग्निपथ। नगर पालिका निगम क्षेत्र में व्यवसाय करने के लिए ट्रेड लायसेंस बनवाना होते हैं। व्यापारी वर्ग आवेदन कर रहे हैं, फीस भी जमा करवाना चाहते हंै, लेकिन कर्मचारी निगम में जमा आवेदन पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रहे हंै। आश्चर्य की बात तो यह है कि पोर्टल पर चढ़ाने के बाद यह मालूम होता है कि कितनी फीस जमा होगी।

दो-तीन माह होने को हंै लेकिन व्यापारियों के ट्रेड लायसेंस नहीं मिल रहे हैं। निगम के ट्रेड लायसेंस विभाग में एक ही कम्प्यूटर आपरेटर लखन है, उसे भी समग्र केवायसी कार्य में लगा दिया गया है। कुछ दिन पूर्व यहा ट्रेड लायसेंस मुख्यालय में ही बनते थे। अब सभी ज़ोन में आवेदन लेकर इंस्पेक्टर को मुख्यालय जाना पड़ता है।

ज़ोन इंस्पेक्टर बाजार मे घूमकर व्यापारी को लायसेंस बनवाने को आदेशित करते हैं। लेकिन सच तो यह है कि निगम का ट्रेड विभाग लायसेंस ही बनाकर नहीं दे रहा है। आवेदन करने पर कई माह का इंतजार करना पड़ता है। निगम अधिकारी भी इस परेशानी से रूबरू नहीं हो रहे हैं। बार बार अधिकारियों के बदलने के कारण भी लायसेंस नहीं बन पा रहे हैं।

लायसेंस यदि दिया भी जाता है तो डिजिटल हस्ताक्षर डोंगल समय पर नहीं दिया जाता है। छोटे कर्मचारी कहते हैं कि अधिकारी को नोटशीट भेज दी है। अब अधिकारी का ज़ब मन हो तब डोंगल देगा इसके बाद ही लायसेंस कार्य पूर्ण हो पायेगा।

Next Post

बगलामुखी मंदिर में पंडित परिवार का एक ही सदस्य करा पाएगा पूजन-हवन

Wed Aug 27 , 2025
पंजीकरण सहित अन्य मुद्दों पर समिति की बैठक में चर्चा नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में बुधवार को प्रबंध समिति की बैठक हुई। इसमें अपंजीकृत पंडितों के आवेदन और आगामी नवरात्रि पर्व की तैयारियों पर चर्चा की गई। इसी दौरान कुछ फैसलों के विरोध में पंडितों […]
बगलामुखी मंदिर प्रबंध समिति

Breaking News