व्यापार के लिए पार्टनर के साथ यूपी गए युवक का आजमगढ़ में शव मिला

मौत

किसी ने मारकर कुएं में फेंक दिया, आजमगढ़ पुलिस जांच में जुटी

उज्जैन, अग्निपथ। जिले के माकड़ौन निवासी 35 वर्षीय युवक की यूपी के आजमगढ़ जिले में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। दोस्त और बिजनेस पार्टनर के साथ आजमगढ़ गए युवक का शव सडक़ किनारे कुएं से मिला है। माकड़ौन टीआई प्रदीप सिंह ने बताया घटना की जांच यूपी की आजमगढ़ पुलिस कर रही है। आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरवा में 16 जनवरी की रात युवक कुएं में गिर गया था। घटना के बाद गांव के लोग पहुंचे। रात में ही पुलिस के साथ मिलकर कुएं में युवक की तलाश शुरू की गई। अगले दिन शाम को कुएं से शव बरामद हुआ। जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान रोहित पिता मनोहर शर्मा निवासी माकड़ौन जिला उज्जैन के रूप में की गई। बिजरवा के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे अज्ञात युवक भागते हुए आया। कुछ लोग उसका पीछा कर रहे थे। युवक बचाने के लिए गुहार लगा रहा था। इसी दौरान किसी ने उसे मारकर कुएं में फेंक दिया।

Next Post

जावरा की हुसैन टेकरी से लौट रहे दोस्तों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, एक की मौत

Mon Jan 19 , 2026
दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उन्हेल रोड पर ग्राम रुई के समीप बाइक सवार दोस्तों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। दोनों जावरा से वापस लौट रहे थे।पुलिस […]