शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पर सांसद प्रतिनिधि ने गांव विकास के लिए 11 हजार देने की घोषणा की

कायथा, अग्निपथ। वैश्विक महामारी कोरोना का महासंकट कुछ हद तक कम हो गया है। अब सरकार का पूरा ध्यान वैक्सीनेशन पर है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। साथ ही इसके लिए पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता और अब शिक्षक भी घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को प्रेरित कर रही है।

इसके अलावा जनप्रतिनिधि भी इस मुहिम में लगातार ग्रामीणवासियों से टीकाकरण की अपील कर रहे हैं। उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के युवा सांसद अनिल फिरोजिया लगातार संसदीय क्षेत्र का दौरा कर नागरिकों व ग्रामीणवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण करवाने व इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आह्वान कर रहे हैं। सांसद उन गांव में भी पहुंचे हैं जहां टीकाकरण टीम का विरोध हुआ था। सांसद की पहल के बाद अब ऐसे गांव में सामान्य रूप से टीकाकरण अभियान चल रहा है।

सांसद की पहल के बाद सांसद प्रतिनिधि गुड्डू पांडे ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को और अधिक प्रभावशील बनाने के लिए अपनी ओर से घोषणा की है कि जिन भी गांव में टीकाकरण का आंकड़ा शत-प्रतिशत पूरा हो जाएगा, उन गांवों को वो अपनी व्यक्तिगत निधि से 11000 की राशि भेंट करेंगे।

गुड्डू पांडे ने अग्निपथ को बताया कि एक पंचायत में अगर दो या तीन गांव है और सभी में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन होता है तो वह उन सभी गांवों में ग्यारह, ग्यारह हजार की राशि देंगे। दरअसल सांसद प्रतिनिधि कि ये घोषणा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने की एक मुहिम है।

Next Post

कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंप पर धरना देकर सौंपा ज्ञापन

Fri Jun 11 , 2021
महिदपुर रोड, अग्निपथ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत शर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ताओं ने नगर के इंडियन आईल पेट्रोल पंप पर दोपहर में दो घंटे शांतिपूर्ण धरना दिया। धरने में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों […]

Breaking News