शराब के रुपए नहीं देने पर बदमाश ने कॉलोनी में मचाया उत्पात, पत्थर मारकर घरों के कांच फोड़े

रहवासी समझे कॉलोनी में चोर-डाकू घुस आए इसी डर से कोई बाहर भी नहीं निकला

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित आगर रोड़ की मंगल कॉलोनी में एक बदमाश ने बीती रात उत्पात मचा दिया। रात को लोगों के सोने के बाद आरोपी ने शराब के नशे में रहवासियों के घरों पर पत्थर बाजी कर खिडकी-दरवाजों के कांच फोड दिए। घर के बाहर रखी गाडियों पर भी पथराव किया। सुबह थाने पहुंचकर लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के सामने मंगल सागर कॉलोनी है। यहां कुछ माह पहले राकेश पिता श्यामलाल ने मकान बनाया है। वह इसमें रहने के लिए भी आ गया है और गुरुवार रात ढाई बजे राकेश ने शराब के नशे में गाली-गलोज कर हंगामा किया। रात के अंधेरे समय में उसने लोगों के घरों पर पत्थर फैं कना शुरू कर दिया।

कॉलोनी के 10 से ज्यादा घरों के दरवाजे-खिडकी के कांच उसने फोड दिए। इतनी रात के समय अचानक हुए इस हंगामे से लोग सहम गए और पहले उन्हें लगा कि चोर-उचक्के डाकू कॉलोनी में घूस गए हैं।

इसी डर से कोई रहवासी बाहर नहीं निकला। आरोपी राकेश ने घरों के बाहर रखी गाडियों के भी कांच फोड दिए और साइकिल उठाकर फैंकी। सुबह रहवासी एकत्रित हुए और थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि कॉलोनी का रहने वाला राकेश हंगामा मचा रहा था। पुलिस ने आरोपी को तत्काल उसके घर से उठाया और गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कॉलोनी के रहने वाले किसी व्यक्ति से शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे थे नहीं देने पर उसे गुस्सा आ गया और उसने हंगामा मचा दिया।

Next Post

लोडिंग वाहन में वध करने के लिए ले जा रहे थे चार गोवंश, पांच तस्कर पकड़ाए

Fri Mar 28 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। तराना थाना क्षेत्र स्थित रोजवास टोल नाके के पास एबी रोड़ से लोडिंग वाहन में काटने के लिए ले जाए जा रहे चार गोवंश पुलिस ने शुक्रवार सुबह बरामद किए हैं। पांच पशु तस्कर दो लोडिंग वाहन में चार गोवंश का वध करने के इरादे से क्रूरता पूर्वक […]

Breaking News