शराब गोदाम परिसर में सो रहे क्लीनर पर ट्राला चढ़ा, मौके पर ही मौत

उज्जैन, अग्निपथ। उंडासा के दारू गोदाम में गुरुवार तडक़े साढ़े चार बजे एक क्लीनर की ट्राले की चपेट मे आने से मौत हो गई। घटना के समय क्लीनर परिसर में सो रहा था तभी ट्राला आया और रौंद दिया। घटना के बाद ट्राला ड्राइवर फरार हो गया।

पंवासा पुलिस के मुताबिक देर रात एक ड्रायवर ट्रक में शराब भरकर यहां लाया और अपना वाहन पीछे लेते समय उसने परिसर में सो रहे क्लीनर पर चढ़ा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक का नाम मुन्नालाल पिता मांगीलाल मारू उम्र 50 वर्ष निवासी दोंता जागीर जिला देवास हालमुकाम चिमनगंज मंडी है। मुन्नालाल गजानंद ट्रांसपोर्ट पर ट्रक क्लीनर है।

बुधवार रात को वो ट्रक ड्रायवर श्रीपाल के साथ ट्रक में शराब भरकर दारू गोदाम उण्डासा पहुंचा। ट्रक खाली नहीं हुआ तो रात में ड्रायवर श्रीपाल ट्रक के अंदर व मुन्नालाल गोदाम के परिसर में नीचे सो गया। सुबह करीब 4.30 बजे रायल कंपनी का दूसरा ट्राला लेकर ड्रायवर आया। ट्राले में शराब भरी थी।

ड्रायवर अपना ट्राला पीछे कर रहा था तभी परिसर में सो रहे मुन्नालाल पर ट्राला चढ़ गया। मौके पर मौजूद गार्ड मुकेश शुक्ला आवाज सुनकर मुन्नालाल के पास पहुंचा तो देखा वह तड़प रहा था। मुकेश ने बताया कि अन्य लोगों की मदद से मुन्नालाल को ई रिक्शा से जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान रायल कंपनी का ट्राला ड्रायवर अपना वाहन मौके पर छोडक़र भाग गया।

Next Post

पहली बारिश ने खोल दी निगम की व्यवस्थाओं की पोल, कई सडक़ों में पानी

Thu Jun 27 , 2024
कमल कॉलोनी का नाला उफान पर आने के कारण कंट्रोल रूम में केवल 1 शिकायत दर्ज उज्जैन, अग्निपथ। मानसून के पहले नगर निगम द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे कि इस बार किसी भी कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति निर्मित नहीं होगी और शहर के मुख्य सडक़ों पर भी […]

Breaking News