शहर में स्ट्रीट डॉग का आतंक: 1 माह में 657 लोगों को काटा

श्वान

कुत्तों के हमले से बचने के प्रयास में मां व बच्चे दुर्घटनाग्रस्त

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में स्ट्रीट डॉग के काटने के मामले बढ़ रहे हैं। जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिये पहुंच रहे हैं। लेकिन नगरनिगम की आवारा कुत्ता पकड़ो गैंग निष्क्रिय बनी हुई है। नगरनिगम के अधिकारियों का ध्यान जनता की ओर कम और अन्य कामों की ओर ज्यादा है। लिहाजा मोहल्लों में स्ट्रीट डॉग और गौवंश लोगों की परेशानी का सबब बन गये हैं।

गुरुवार सुबह स्ट्रीट डॉग के हमले में बैलेंस बिगडऩे से एक्टिवा पर बैठे दो बच्चे गिर गए। वह अपनी मां के साथ स्कूल जा रहे थे। दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। एक बच्चे के सिर में टांके लगाने पड़े। इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वहीं शहर के नमक मंडी क्षेत्र में भी एक शख्स पर तीन स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया।

असगर अली 47 जान बचाकर भागने के दौरान वे गिर पड़े, उनके सिर में चोट आई है। पिछले हफ्ते ही महाकाल मंदिर में दिल्ली से आई महिला श्रद्धालु पर भी स्ट्रीट डॉग्स ने हमला किया था। इसके बाद निगम की आवारा कुत्ता पकड़ो गैंग सक्रिय हुई और उसने महाकाल मंदिर से 12 डॉग्स को पकड़ा।

नगारची बाखल में रहने वाली फातिमा दानिश गुरुवार सुबह 7 बजे अपने दो बच्चों को एक्टिवा से स्कूल छोडऩे जा रही थी। अब्दुल कादिर दानिश (11) और बुरहान दानिश (7) गाड़ी पर पीछे बैठे थे। डाबरीपीठा इलाके से गुजरने के दौरान रास्ते पर बैठे स्ट्रीट डॉग एक्टिवा के पीछे दौड़े और हमला करने की कोशिश की।

घबराकर फातिमा ने स्पीड तेज कर दी। स्ट्रीट डॉग भी गाड़ी के पीछे भागने लगा। फातिमा का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी गमले से टकरा गई। पीछे बैठे दोनों बच्चे गिर गए। फातिमा के बड़े बेटे का सिर गमले से टकराया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। बच्चों की रोने की आवाज सुनकर रहवासी मदद के लिए पहुंचे। फातिमा ने परिजन को कॉल किया और बच्चों को अस्पताल ले गई।

शिकायत के बाद भी कोई निराकरण नहीं हुआ। फातिमा ने बताया कि घर के सामने भी स्ट्रीट डॉग का झुंड बैठता है। बच्चे घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं। हमने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत की है। कई बार नगर निगम में भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला है।

स्ट्रीट डॉग काटने के एक माह में 657 मामले

जिला अस्पताल से लिये गये आंकड़ों को देखें तो आपके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहेगा। इंजेक्शन रूम प्रभारी सिल्वेनिया सिंह ने बताया कि जून-2024 में नये 685 मामले में पहुंचे थे। इनमें से डॉग बाइट के 657, केट बाइट के 13, मंकी बाइट के 10 और दूसरे 5 मामले आये थे। वहीं जुलाई माह की 1 तारीख को 33, 2 को 23, 3 को 27, 4 को 18 मामले पहुंचे हैं। पुराने और नये मिलाकर जून माह में 2108 लोगों को रैबीज का इंजेक्शन लगाया जा चुका है।

इनका कहना

स्ट्रीट डॉग का प्रतिदिन पकड़ा जा रहा है। 5 जुलाई को महाकाल हरसिद्धि क्षेत्र से 9, 6 जुलाई को गधापुलिया और कमरी मार्ग क्षेत्र से 8 को पकड़ा गया है। इनकी नसबंदी करवा कर छोड़ दिया जायेगा।
-ईदरीस खान, आवारा कुत्ता पकड़ो गैंग प्रभारी

Next Post

मकोडिय़ा आम में बन रहे रेलवे प्रशिक्षण संस्थान का डीआरएम ने किया निरीक्षण

Fri Jul 5 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। रतलाम रेल मंडल के डीआरएम ने शुक्रवार को शहर में चल रहे रेलवे के विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। डीआरएम रजनीश कुमार ने अधिकारियों के साथ क्षिप्रा ब्रिज केबिन, उज्जैन स्टेशन, निर्माणाधीन बहुविषयक प्रशिक्षण संस्थान एवं उज्जैन में […]

Breaking News