शांति नगर में चाकू से गला काटकर की गई हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित शांति नगर मेन रोड़ पर तीन दिन पहले मंगलवार को हुई हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण मामूली वाद विवाद और शराब पीकर गाली-गलौज करना है।

टीआई तरूण कुरील ने बताया 2 सितंबर की शाम 5 बजे शांति नगर में गोली उर्फ दीपक पवारिया की लाठी डंडे से पीटने के बाद चाकू से गला काटकर पडोसियों ने हत्या कर दी थी। गोलू के भतीजे अमन पंचारिया ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि गोलू शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था।

इस दौरान संजय नगर का ही रहने वाला मायाराम धनक मौके पर आया और उसने गोलू को थप्पड़ मारकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मायाराम ने अपने रिश्तेदार देवेंद्र रामचंद तथा अपने पुत्र संतोष और सागर को बुलाकर गोलू पर हमला करवा दिया। हमले के दौरान संतोष ने गोलू के सिर पर डंडे से वार किया तथा सागर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गोलू गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिरकर अचेत हो गया।

आरोपी वारदात कर मौके से अपने मकान पर ताला लगाकर फरार हो गए। पता चलने पर उसके परिजन मौके पर आए और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वे नहीं मिले।

तभी सूचना मिली कि आरोपी संतोष पिता मायाराम धानक उम्र 30 वर्ष जावरा भाग गया है। पुलिस ने उसकी लोकेशन लेकर जावरा से संतोष को गिरफ्तार किया। सागर पिता मायाराम उम्र 23 वर्ष को उज्जैन से ही गिरफ्तार किया और आरोपी रामचंद्र पिता अमरजीत धानक उम्र 42 वर्ष निवासी संजय नगर को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Next Post

श्राद्ध के पहले दिन ही चंद्रग्रहण, पूर्णिमा का श्राद्ध दोपहर 12.50 बजे तक करें

Thu Sep 4 , 2025
7 सितंबर से शुरू हो जाएंगे श्राद्ध, उज्जैन में है पिंडदान-तर्पण का खास महत्व उज्जैन, अग्निपथ। इस बार 7 सितंबर को श्राद्ध के पहले दिन ही चंद्रग्रहण लग रहा है। लेकिन श्रद्धालु इससे घबराए नहीं है। इस दिन पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध दोपहर 12.50 बजे तक किया जा सकेगा। इसके […]
चंद्रग्रहण

Breaking News