शाजापुर के मेहमान: सात समंदर पार से आए परिंदों का ‘लखुंदर’ पर बसेरा, दिखी विलुप्तप्राय डाब चिड़ी

शाजापुर, अग्निपथ। कड़ाके की ठंड के बीच शाजापुर के जलाशय इन दिनों विदेशी मेहमानों के कलरव से गुलजार हैं। एशियन वाटर बर्ड सेंसस 2026 के दौरान शाजापुर के लखुंदर बांध पर एक ऐसी कामयाबी मिली है जिसने पर्यावरणविदों के चेहरे खिला दिए हैं। सर्वे टीम को यहां विलुप्तप्राय श्रेणी का मायावी पक्षी सवाना नाइटजार (डाब चिड़ी) नजर आया है। पत्थरों और सूखी घास में खुद को छिपा लेने वाले इस दुर्लभ पक्षी का दिखना शाजापुर के बेहतर होते पर्यावरण का सबसे बड़ा प्रमाण है।

दूरबीन और कैमरों से लैस टीमों ने खंगाले जिले के जलाशय

प्रभारी रेंज ऑफिसर पुष्पलता मौर्य के नेतृत्व में वन विभाग की अलग-अलग टीमों ने 3 और 4 जनवरी को जिले की तीन रेंजों में बड़ा ‘सर्च ऑपरेशन’ चलाया। वनरक्षक सचिन पाटीदार और हरीश पटेल की टीम ने जब चीलर और लखुंदर बांध का रुख किया, तो वहां पक्षियों की विविधता देखकर दंग रह गए। इन जलाशयों पर 64 अलग-अलग प्रजातियों के पक्षी अठखेलियां करते पाए गए। वहीं आगर के टिल्लर व मोतीसागर बांध पर 19 और सुसनेर के कुंडलिया बांध क्षेत्र में 10 प्रजातियों की पहचान की गई।

पत्थरों में घुल-मिल जाने वाली ‘डाब चिड़ी’ ने चौंकाया

सवाना नाइटजार को देखना किसी चुनौती से कम नहीं होता। यह पक्षी दिनभर पत्थरों या सूखी जमीन पर इस कदर चिपक कर बैठता है कि इसकी पहचान करना लगभग असंभव होता है। रात के अंधेरे में शिकार करने वाला यह परिंदा अगर शाजापुर को अपना घर बना रहा है, तो इसका सीधा मतलब है कि यहां का पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) इनके लिए बेहद सुरक्षित है।

सफल रहा सर्वे: उम्मीद से बेहतर मिले परिणाम

नोडल अधिकारी पुष्पलता मौर्य के अनुसार, दो दिवसीय सर्वे के नतीजे उत्साहजनक रहे हैं। शाजापुर रेंज पक्षियों की पहली पसंद बनकर उभरी है। उन्होंने बताया कि सर्वे से प्राप्त डेटा अब इन पक्षियों के संरक्षण और उनके आवास की सुरक्षा के लिए नई योजनाएं बनाने में मदद करेगा। सवाना नाइटजार जैसे दुर्लभ जीवों की सुरक्षा के लिए विभाग अब विशेष निगरानी रखेगा।

Next Post

नागदा में ईंट भट्टा संचालकों का हल्ला बोल: रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Mon Jan 5 , 2026
दी आंदोलन की चेतावनी नागदा जंक्शन। नागदा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ईंट भट्टा संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। ईंट भट्टा व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल महामंत्री दौलतराम प्रजापत के नेतृत्व में संचालकों ने किल्कीपुरा स्थित अम्बेमाता मंदिर से वाहन रैली […]

Breaking News