शाजापुर, अग्निपथ। शाजापुर जिला जेल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक कैदी से मुलाकात करने आए उसके परिजनों ने जेल प्रहरी के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। यह घटना जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
क्या हुआ शाजापुर जिला जेल के मुलाकात कक्ष में?
जानकारी के अनुसार, जेल के मुलाकात कक्ष में तैनात महिला जेल प्रहरी अंजू मार्को ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि ज्योतिनगर निवासी सुल्ताना बी, उसकी बेटी फिजा, बेटा अल्फेज और एक अन्य युवक समीर, विचाराधीन बंदी अफजल से मिलने आए थे।
मुलाकात के दौरान, अल्फेज अपने मोबाइल पर बात कर रहा था। जब महिला प्रहरी अंजू मार्को ने उसे मोबाइल का उपयोग करने से मना किया, तो वह विवाद करने लगा। इसी बात पर उसकी माँ सुल्ताना और बहन फिजा ने गाली-गलौज करते हुए महिला प्रहरी से मारपीट शुरू कर दी। अल्फेज और समीर ने भी महिला प्रहरी के साथ मारपीट की।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, तलाश जारी
जब शाजापुर जिला जेल कर्मचारियों और अधिकारियों को सूचना मिली और वे मौके पर पहुँचे, तो अल्फेज और समीर फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से सुल्ताना और फिजा को गिरफ्तार कर लिया है।
चारों आरोपियों – सुल्ताना बी, फिजा, अल्फेज और समीर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फरार हुए दोनों युवकों, अल्फेज और समीर की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। यह घटना जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और उसे और मजबूत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है।