कलेक्टर का दौरा: 22 मतदान केंद्रों की जांची हकीकत, बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित
शाजापुर, अग्निपथ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने मंगलवार को जिले के 22 मतदान केंद्रों का तूफानी दौरा कर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शासकीय प्राथमिक विद्यालय रायकनपुरा का औचक निरीक्षण भी किया, जहां कक्षा 1 और 2 के बच्चों द्वारा किताब न पढ़ पाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका गायत्री श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी करने और बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए।
इन बीएलओ का हुआ सम्मान
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया। ग्राम भैंसरोद के मतदान केंद्र 128 के बीएलओ खेमसिंह मेवाड़ा (60% कार्य पूर्ण) और केंद्र 129 के बीएलओ राधेश्याम राजपूत (50% कार्य पूर्ण) को कलेक्टर ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य कर्मियों को भी सम्मानित किया जाए।
विस्तृत समीक्षा और निर्देश
कलेक्टर ने देवलाबिहार, बोलाई, गुलाना, पंपापुर, भैंसरोद, गिराना, अकोदिया और शुजालपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बीएलओ, सचिव और पटवारी से कार्य की प्रगति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि बीएलओ के साथ रोजगार सहायक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिलकर गणना प्रपत्र भरें और उसे बीएलओ एप पर डिजिटाइज करें। इस दौरान एसडीएम राजकुमार हलदर, डिप्टी कलेक्टर आलोक वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
