मक्सी, अग्निपथ। शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पुराने ए.बी. रोड पर तब हुआ, जब दोनों युवक हनुमान मंदिर, बोलाई से दर्शन करके लौट रहे थे। थाने के पास उनकी बाइक अचानक असंतुलित होकर गिर गई, जिससे दोनों को सिर में गहरी चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलते ही मक्सी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। एएसआई अभिषेक दीक्षित, सूचना संकलन प्रभारी राहुल जाट और आरक्षक प्रेम नारायण ने बिना देर किए घायलों को शाजापुर के जिला अस्पताल पहुँचाया। पुलिस की इस तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता के कारण घायलों को समय पर इलाज मिल सका।
अस्पताल में एंबुलेंस की कमी के कारण प्रशासन को निजी एंबुलेंस की मदद लेनी पड़ी, जिससे दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया। हादसे की खबर सुनते ही एसडीएम मनीषा वास्केल और नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल भी मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया।
अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक पदम सिंह ने बताया कि घायल युवकों की पहचान देवास जिले के हनावदा निवासी भविष्य (पिता चेतन सिंह) और मुरलिया निवासी अनिरुद्ध (पिता जसपाल सिंह) के रूप में हुई है।
