शाजापुर में सडक़ हादसा पांच युवकों की मौत

रात 11.30 बजे कृषि उपज मंडी के सामने पुराने एबी रोड पर हुआ हादसा

शाजापुर, अग्निपथ। शहर में मंगलवार देर रात हुए एक हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। इंदौर से सारंगपुर जा रही बस और कार की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौक पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवकों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है। हादसे का शिकार हुए पांचों लोग 18 से 25 साल के युवक हैं। शहर में एक माह में यह दूसरी घटना है जिसमें लोगों की जान चली गई। कुछ दिन पहले दो व्यक्ति हाईवे पर हादसे का शिकार हुए थे। तो

जानकारी के अनुसार महामाया ट्रैवल्स की यात्री बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी। बस शाजापुर से निकली ही थी और सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। इस दौरान शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार शुजालपुर की ओर जा रहे थे। हादसे को देखकर मौके पर ही रुक गए। मंत्री के पीए ने सीएमएचओ और पुलिस को जानकारी दी। घायलों को अस्पताल भेजने के बाद मंत्री शुजालपुर के लिए रवाना हुए। कार में सवार सभी सात युवक शाजापुर के रहने वाले हैं। ये सभी घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।

हादसे में रहबर पिता मसूद निवासी पटेलवाड़ी महुपूरा, दानिश पिता सोहराब और अरहम पिता शकील बेग ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा फरहान पिता फिरोज, रहबर पिता शरीफ और अर्शिल पिता शरीफ को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया। इनमें से फरहान पिता फिरोज और रहबर पिता शरीफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अबूवकर पिता रहीम मंसूरी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।

कार को काटकर निकालने पड़े शव

रात 11.30 बजे हुए हादसे में दोनों वाहनों के बीच इतनी भीषण टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए। तो बस का अगला हिस्सा भी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें दोनों युवकों के शव बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को कार को काटकर बाहर निकालना पड़ा। जिसमें आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद की। घायल युवक भी कार में बुरी तरह फंसे थे, जिन्हें भी कार का एक और हिस्सा काटना पड़ा तब कहीं जाकर घायल बाहर आ सके और उन्हें मौके से ही इंदौर रैफर कर दिया गया।

एक साथ निकले तीन जनाजे, पूरा शहर हो गया गमगीन

हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। जिनमें से बुधवार को तीन युवकों अरहान, बिट्टू और फरहान जनाजे जब शहर में निकले तो पूरा शहर गमगीन हो गया। जैसे ही इनके जनाजे निकले सभी की आंखे भिग गई। हर कोई हादसे को लेकर अफसोस जता रहा था।

Next Post

चोइथराम फल मंडी एक घंटे धधकती रही, भगदड़ मची, एक पिकअप वाहन खाक

Wed Jun 14 , 2023
इंदौर, अग्निपथ। इंदौर के चोइथराम मंडी में बुधवार दोपहर एक फल व्यवसायी की दुकान में आग लग गई। आग के बाद यहां भगदड़ मच गई। अचानक लगी आग ने नजदीक रखी घास और बारदान को चपेट में ले लिया। जिससे पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। आग में दुकान के […]

Breaking News