शाजापुर में हिंदू सम्मेलनों का महाकुंभ आज से: 8 बस्तियों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब

शाजापुर, अग्निपथ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शाजापुर नगर और जिले में आज से ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलनों का शंखनाद हो रहा है। सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता के ध्येय से आयोजित इन सम्मेलनों के लिए नगर की 8 बस्तियों में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आज 10 जनवरी से कार्यक्रमों की शुरुआत शिवाजी और महाराणा प्रताप बस्तियों से होगी।

आज के प्रमुख कार्यक्रम: किला मैदान और पुरानी मंडी में जुटेंगे श्रद्धालु

आज शनिवार को नगर में दो प्रमुख केंद्रों पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। पहला आयोजन शिवाजी बस्ती की ‘श्री दास हनुमान हिंदू सम्मेलन समिति’ द्वारा प्रातः 10:00 बजे किला मैदान में किया जाएगा। वहीं, दोपहर 2:30 बजे महाराणा प्रताप बस्ती की ‘श्री संकट मोचन हनुमान समिति’ द्वारा पुरानी अनाज मंडी टंकी चौराहा पर भव्य सम्मेलन होगा। इन दोनों स्थानों पर संत समाज का आशीर्वाद प्राप्त होगा और प्रबुद्ध वक्ता राष्ट्रभाव पर मार्गदर्शन देंगे।

5 लाख लोगों के सामूहिक सहभोज की तैयारी

इस अभियान की सबसे अनूठी विशेषता जिले भर में होने वाला विशाल सामूहिक सहभोज है। आयोजकों के अनुसार, जिले की 101 समितियों के माध्यम से लगभग 5 लाख लोग एक साथ भोजन ग्रहण करेंगे। यह पहल समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोने के लिए की गई है। भोजन व्यवस्था पूरी तरह से सामाजिक सहयोग और जनभागीदारी से संचालित की जा रही है।

आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा

आज के आयोजनों के बाद कल 11 जनवरी को हिंगलाज और बजरंग बस्तियों में सम्मेलन होंगे। इसके पश्चात 17 और 18 जनवरी को शेष बस्तियों में कार्यक्रमों का समापन होगा। नगर की सभी बस्तियों में युवाओं और मातृशक्ति द्वारा प्रभात फेरियां निकालकर और घर-घर पीले चावल देकर नागरिकों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।

नगर के 8 केंद्रों पर कार्यक्रमों की समय-सारणी

शाजापुर नगर में आयोजित होने वाले प्रमुख सम्मेलनों का विवरण निम्नानुसार है:

बस्ती का नामआयोजन समितिदिनांकसमय व स्थान
महाराणा प्रतापश्री संकट मोचन हनुमान समिति10 जनवरीदोपहर 2:30 बजे, पुरानी अनाज मंडी
शिवाजीश्री दास हनुमान समिति10 जनवरीप्रातः 10:00 बजे, किला मैदान
हिंगलाजश्री बलवीर हनुमान समिति11 जनवरीदोपहर 4:00 बजे, म. लक्ष्मीबाई विद्यालय
बजरंगश्री बजरंग हिंदू सम्मेलन समिति11 जनवरीप्रातः 10:00 बजे, आईटीआई मैदान
अम्बेडकरश्री नीलकंठेश्वर महादेव समिति17 जनवरीदोपहर 4:00 बजे, नीलकंठ महादेव मंदिर
केशवश्री काशी विश्वनाथ महादेव समिति17 जनवरीप्रातः 10:00 बजे, मल्हार गार्डन
माधवश्री राम हिंदू सम्मेलन समिति18 जनवरीशाम 4:30 बजे, प्रहलाद जीन, नई सड़क
महादेवश्री चैतन्य चिंतामण समिति18 जनवरीप्रातः 10:00 बजे

युवाओं और मातृशक्ति ने संभाली कमान

तैयारियों में युवाओं की टोलियां मंच व्यवस्था, अनुशासन और स्वच्छता की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, वहीं मातृशक्ति भजन मंडलियों के माध्यम से आयोजन को सशक्त बना रही हैं। समितियों ने सभी नगरवासियों से सपरिवार उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक शताब्दी वर्ष आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Next Post

रतलाम मंडल में जब अचानक बजी खतरे की घंटी, दौड़ा रेलवे का राहत अमला

Fri Jan 9 , 2026
उज्जैन, अग्निपथ। दोपहर के ठीक 1:55 बजे थे, तभी रतलाम मंडल कंट्रोल कार्यालय के फोन घनघना उठे। सूचना मिली कि फतेहाबाद चंद्रावतीगंज–चिंतामन गणेश सेक्शन के समपार संख्या 4 पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रोल डाउन होकर ट्रेन की राह में आ गई है। सूचना मिलते ही पूरे मंडल में हड़कंप मच गया […]
रेलवे लाइन रेल सफर

Breaking News