शादी के 10 दिन बाद भागने वाली लुटेरी दुल्हन सहित अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार,जेल भेजा

आरोपियों के पुराने रिकार्ड भी पता चले, पुलिस जांच में जुटी

उज्जैन, अग्निपथ। भाटपचलाना के किसान से शादी के 10 दिन बाद भागने वाली लुटेरी दुल्हन सहित अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह ने शादी के नाम पर किसान से 90 हजार रुपए की ठगी की थी।

पुलिस ने बताया दिलीप धानुका निवासी मसवाडिया भाटपचलाना के परिजन उसके विवाह के लिए लडक़ी ढूंढ रहे थे। इस दौरान मुकेश धानुका एवं लखन मालवीय उसके संपर्क में आए जिन्होंने विवाह के लिए उसे पायल क्षारिया नामक लडक़ी दिखाई जो भोपाल की रहने वाली है।

दिलीप ने बताया कि पायल से विवाह कराने के एवज में दोनों लोगों ने उससे 1 लाख 40 हजार रुपए की मांग की। जिसमें से दिलीप ने 90 हजार रुपए नगद दिए। शेष राशि शादी के बाद देने का बोला। दिनांक 19 जनवरी 2026 को ग्राम गजनीखेड़ी में दिलीप का विवाह पायल से कराया गया। विवाह के 8-10 दिनों के भीतर ही पायल द्वारा शेष राशि दिए जाने की मांग की जाने लगी।

रुपए नहीं देने पर 29 जनवरी को पायल घर से बिना बताए मुकेश के साथ भाग गई। पुलिस ने दिलीप की शिकायत पर केस दर्ज कर मामला जांच में लिया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जांच में सामने आया कि पूर्व में भी ये लोग ऐसे ही ठगी के कारनामें कर चुके हैं जिस पर पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।

थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी ने बताया पुलिस ने इस मामले में पायल पिता राकेश क्षारिया निवासी भोपाल, मुकेश पिता भेराजी धानुका निवासी ग्राम सरवना और जुनैद उर्फ अमन पिता युसूफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Next Post

आरटीओ के विरोध में 100 से अधिक बसें खड़ी की

Fri Jan 30 , 2026
स्लीपर कोच बसों पर रोक लगाए जाने से नाराज ऑपरेटरों ने किया विरोध, लोग परेशान उज्जैन, अग्निपथ। आरटीओ द्वारा स्लीपर कोच बसों पर अचानक रोक लगाए जाने से आक्रोशित टूरिस्ट बस आपरेटरों ने विरोध स्वरूप 100 से अधिक बसे सामाजिक न्याय परिसर में खड़ी कर दी। टूरिस्ट बस आपरेटर एसोसिएशन […]

Breaking News