शादी से ऐन पहले फरार हुई दुल्हन: मेहंदी की रात चौंकाने वाला वाकया

लाखों का नुकसान, पुलिस तक पहुंचा मामला

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ शादी की सारी तैयारियों और मेहंदी की रस्म के बीच दुल्हन अचानक घर से लापता हो गई। इस अप्रत्याशित घटना से दोनों पक्षों को न सिर्फ भावनात्मक आघात लगा है, बल्कि लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान भी हुआ है। हालांकि, मामला पुलिस थाने तक पहुँचा, पर किसी भी पक्ष ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

खुशियों के बीच पसरा सन्नाटा

बताया जा रहा है कि घर में शादी की धूम थी और मेहंदी का कार्यक्रम चल रहा था। हर कोई खुशी में डूबा था, पर इसी बीच दुल्हन खामोशी से घर से निकल गई और वापस नहीं लौटी। सुबह जब उसकी तलाश शुरू हुई और वह अपने कमरे में नहीं मिली, तो पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना सभी को स्तब्ध कर गई।

लाखों का झटका, पर चुप्पी क्यों?

इस वाकये से दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। शादी की रस्मों, कैटरिंग, सजावट, कपड़े और मेहमाननवाजी पर लाखों रुपये खर्च किए जा चुके थे, जो अब व्यर्थ हो गए। बावजूद इसके, जब परिजन पुलिस थाने पहुँचे और पूरी बात बताई, तो किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने भी इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है, जिससे यह ‘फरार दुल्हन’ का रहस्य और भी गहरा गया है।

शहर में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। आखिर क्यों दुल्हन ने ऐसा कदम उठाया, क्या कोई मजबूरी थी या कोई और वजह – ये सवाल अब भी अनसुलझे हैं।

Next Post

26 लाख का पैकेज छोड़, मोरिया के विनोद ओरा धाकड़ ने MPPSC में फिर लहराया परचम

Sun Jun 29 , 2025
जावरा, अग्निपथ.दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत का शानदार उदाहरण पेश करते हुए, जावरा के गाँव मोरिया के युवा विनोद ओरा धाकड़ ने एक बार फिर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल की है। हाल ही में जारी हुए MPPSC 2024 के परिणामों में उनका चयन […]