शासकीय योजनाओं को समाज में नए तरीके से पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तैयार

उज्जैन संभाग की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुंचने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका

उज्जैन, अग्निपथ। जनसंपर्क संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार संभागीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की एक दिवसीय कार्यशाला इन्दौर रोड उज्जैन के मेघदूत होटल में हुई।

कार्यशाला का शुभारंभ जनसंपर्क संचालनालय के अपर संचालक संजय जैन के द्वारा किया गया। कार्यशाला में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विषयों के विशेषज्ञ ने अपने अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट कर उपस्थित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरो को विभिन्न जानकारीयों से अवगत कराया। उन्होंने सोशल मीडिया को कैसे बेहतर किया जा सकता है और नवीन तकनीक का कैसे इस्तेमाल किया जाये इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं का समाज से जुडऩे की एक नई पहल की शुरुआत की गई। प्रदेश हर व्यक्ति तक पहुंचने में सोशल मीडिया तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

कार्यशाला में ग्राफिक्स डिजाइन के विशेषज्ञ इरशाद एहमद जैदी, सोशल मीडिया विशेषज्ञ योगेश शर्मा, डिजिटल बिजनेस ग्रोथ एक्सपर्ट सर्वेश पंचोली, फोटो एवं विडियो एडिटिंग एक्सपर्ट सतीश कुशवाह, तथा सरकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का सोशल मीडिया एक्सपर्ट शुभम वर्मा आदि ने विस्तार से विभिन्न बिन्दुओं पर नवीन तकनिकी पहलुओं पर जानकारी से अवगत करवाया।

इन्फ्लुएंसर वह व्यक्ति होता है जिसके सोशल मीडिया या अन्य ऑनलाईन चैनलों पर महत्वपूर्ण फॉलोइंग होते है। इन्फ्लुएंसर के पास विशेषज्ञता, विश्वसनीयता और अपने दर्शकों की राय उनके व्यवहार आदि के निर्णयों को प्रभावित करने की क्षमता होती है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डिजिटल क्रिएटर होते है। जिन्हें किसी खास क्षेत्र में विशेज्ञता हासिल होती है वैसे तो सोशल मिडिया में लाखो फॉलावर्स है जो की सोशल मिडिया में बहुत प्रचलित होते है।

सोशल मिडिया एक ऑनलाईन प्लेटफार्म है जो लोगो को इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर में एकदूसरे से जुडऩे की अनुमति देता है। इसके माध्यम से लोग अपने विचार, फोटो, विडियो आदि संदेश प्रेषित करते है। कार्यक्रम का संचालन श्री आर्यन ने किया।

कार्यशाला में संचालनालय के संभागीय जनसंपर्क कार्यालय उज्जैन के उप संचालक अरुण कुमार राठौर, जनसंपर्क संचालनालय के उप संचालक सुनीलकुमार वर्मा तथा उज्जैन संभाग के जिलों के जनसंपर्क अधिकारीगण तथा संभाग के जिलों के लगभग 100 से अधिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उपस्थित थे।

Next Post

कानड़ में मिली नलखेड़ा के किराना व्यापारी की अधजली लाश

Mon Nov 18 , 2024
3 दिन से गायब था व्यापारी नलखेड़ा, अग्निपथ। कानड़ थाना क्षेत्र के दुपाड़ा मार्ग पर ग्राम कुंडला घोंसली के पास शनिवार को अधजली अवस्था में मिली लाश की पहचान नलखेड़ा के एक किराना व्यापारी के रूप में हुई। व्यापारी तीन दिन से घर से कार सहित गायब था। कार का […]

Breaking News