शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में अब नवीन छात्रों को भी मिलेगा प्रवेश

उज्जैन पीजीबीटी कॉलेज में बीेएड की 510 और एमएड की 120 सीटे हैं

उज्जैन। स्कूल शिक्षा विभाग के शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में अब नवीन छात्रों को भी प्रवेश मिल सकेगा। मध्यप्रदेश में अनेक वर्षों के बाद शासकीय संस्थाओं में संचालित बी.एड., डी.एड., डी एल.एड. जैसे शैक्षिक कोर्स में गैर शासकीय या नए विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 से इन संस्थानों की सभी सीटें प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के विभिन्न कैडर के अध्यापकों के लिए आरक्षित थीं।

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के अंतर्गत 43 शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, 7 अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, 2 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान, 1 शासकीय मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय और 1 पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित है।

इन संस्थानों में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस वर्ष से विभागीय अभ्यर्थियों और गैर विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीटों में बंटवारा किया गया है। शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में डी.एल.एड में विभागीय अभ्यर्थियों के लिए 180 और गैर विभागीय अभ्यर्थियों के लिए 3420 सीटों का आवंटन किया गया है।

इसी तरह शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल और जबलपुर में बीएड के लिए 182 और 183, शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय देवास, खंडवा, छतरपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर एवं जबलपुर में बी.एड. के लिए 510-510, शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय खंडवा, छतरपुर, रीवा उज्जैन, ग्वालियर एवं जबलपुर में एम.एड. के लिए 120-120, शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल एवं जबलपुर में 50-50 सीटों का विभागीय अभ्यर्थियों और गैर विभागीय अभ्यर्थियों के बीच आवंटन किया है।

शासकीय पूर्व माध्यमिक प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर में डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन की 40 सीटों को गैर विभागीय महिला अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है।

धनराजू ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन किए जायेगे। प्रवेश से संबंधित अर्हता, शेष विवरण और प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र ही एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ह्म्ह्यद्म.द्वश्चशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ/ पर उपलब्ध होगी।

Next Post

आस्था पर आघात: मंगलेश्वर महादेव के नगर भ्रमण की भी नहीं मिली अनुमति

Tue Aug 10 , 2021
100 मीटर के दायरे में निकालनी पड़ी सवारी, जनभावना का मान रखने को कांग्रेस ने दिया ज्ञापन बडऩगर, अग्निपथ। नगर में विराजमान चारों महादेव के सावन मास में नगर भ्रमण पर प्रशासन की रोक तीसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को मंगलेश्वर महादेव की सवारी को भी नगर भ्रमण की […]

Breaking News