शिक्षक स्कूल पहुंचे तो टूटा मिला दरवाजा

Tala toda

पानी की मोटर और ब्ल्यूटूथ स्पीकर चोरी

उज्जैन, अग्निपथ। दीपावली के अवकाश के बाद शुक्रवार को स्कूल पहुंचे शिक्षकों को विद्यालय का दरवाजा टूटा मिला। चोरों ने वारदात करते हुए हजारों का सामान चोरी कर लिया था।

घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवनखेड़ी में शासकीय माध्यमिक हाई स्कूल दीपावली अवकाश के चलते पांच दिनों से बंद था। सुबह शिक्षक पहुंचे तो दरवाजा टूटा मिली। प्रधानाध्यपक कक्ष और अन्य कक्षों में सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने पानी की 2 मोटर, माइक्रोफोन, ब्ल्यूटूथ स्पीकर, कलेक्यूलेटर सहित वायरलेस चोरी कर लिया था। चोरों ने कक्षाओं में रखी अलमारियों को खंगालकर दस्तावेज अस्त-व्यस्त कर दिये थे। विद्यालय में चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। जांच के दौरान पुलिस ने नशा करने वालों पर चोरी की आशंका जताई है। फिलहाल मामले में शिक्षक संतोष पिता रतनलाल वर्मा निवासी इंदिरानगर उज्जैन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान का कहना था कि जल्द चोरों का पता लगा लिया जाएगा। विदित हो कि कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र के पानबिहार में भी 3 से 4 चोरों ने दरवाजा तोडक़र चोरी का प्रयास किया था। उस दौरान ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड़ लिया था। उसके साथी भाग निकले थे।

किराना दुकान में लगी आग

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात किराना दुकान में आग लग गई। धुआं के देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड का सूचना दी। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। दो तालाब के पास मुनिनगर स्थित वीर सावरकर का पलेक्स में मनीष मोदी किराना दुकान संचालित करता है। रात डेढ़ बजे के लगभग आसपास रहने वालों ने बालाजी किराना दुकान से धुआं निकलता देखा तो फायर ब्रिगेड का सूचना दी। कुछ देर में फायर फायटर मौके पर पहुंची। मुनीनगर में रहने वाला दुकान संचालक भी आ गया था। दुकान का ताला खोला गया और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये। २५ से ३० मिनिट में आग बुझा ली गई। दुकान संचालक के अनुसार उसने २ दिनों से दुकान नहीं खोली थी। आग संभवत: शार्ट सर्किट से लगी है। जिसके चलते दुकान में लगा फर्नीचर और किराना सामान जला है। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख के लगभग है।

Next Post

कालीबावड़ी के नजदीक व्यापारी से मारपीट कर 1 लाख नकदी लूट ले गए बदमाश

Fri Oct 28 , 2022
धार, अग्निपथ। जिले में लूट-चोरी की घटनाएं आम बात है। लेकिन धरमपुरी के निकट कालीबावड़ी में व्यापारी के साथ दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद व्यापारियों में नाराजगी है। गांव में चौकी और गश्त की व्यवस्था नहीं होने के कारण दिनदहाड़े इस तरह की वारदात होने से ग्रामीणों में […]

Breaking News