क्राइम ब्रांच और नागझिरी पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित शिप्रा विहार कॉलोनी में रहने वाले अब्दुल मजीद उर्फ बबलू के मकान की तीसरी मंजिल से क्राइम ब्रांच और नागझिरी पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 15 जुआरियों को जुआ खेलते हुए धरदबोचा है।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवास रोड़ बैंड वाली गली शिप्रा विहार में रहने वाले अब्दुल मजीद उर्फ बबलू के मकान की तीसरी मंजिल पर जुआघर संचालित हो रहा है। क्राइम ब्रांच ने नागझिरी पुलिस टीम को सूचित किया और दबिश की प्लानिंग बनाई।
गुरुवार शाम पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से मजीद के मकान पर दबिश दी तो यहां 15 जुआरी जुआ खेलते हुए मिले। उनके पैरों के नीचे ताश के पत्ते दबे हुए थे और हाथ में भी ताश के पत्ते से वे हार जीत का दाव खेल रहे थे। पुलिस ने ताश के पत्तों के साथ 70 हजार 460 रुपए जुआ राशि और 14 मोबाइल फोन भी जब्त किए।
इन जुआरियों को पकड़ा
इरफान पिता इकबाल उम्र 28 साल निवासी तोपखाना खैराती मस्जिद, इमरान पिता उस्मान खान उम्र 33 साल निवासी दानीगेट, अब्बु बकर पिता अब्ुदल हकीम निवासी तोपखाना, लियाकत पिता बाबूखान उम्र 35 वर्ष निवासी खंदार मोहल्ला इमरान हॉल के सामने,बबलू उर्फ अब्दुलज मजीद पिता अब्दुल हकीम उम्र 45 निवासी खंदार मोहल्ला, भूरा उर्फ कमर हुसैन पिता केसर हुसैन उम्र 42 वर्ष निवासी जानसापुरा, आरिफ पिता अब्दुल रऊफ उम्र 45 वर्ष निवासी नलियाबाखल, अकील पिता उमर इशाक निवासी आगर नाका, जावेद पिता अब्दुल सलाम शेख उम्र 32 निवासी खंदार मोहल्ला, शादाब पिता इकबाल उम्र 28 साल निवासी तोपखाना, शादाब पिता शहजाद खान उम्र 33 निवासी जानसापुरा, इमरान पिता गामा, उम्र 36 साल निवासी जानसापुरा, इरशाद हुसैर पिता सफदर हुसैन निवासी विराट नगर आगर नाका, इकबाल पिता गफ्फार उम्र 30 निवासी हेलावाड़ी हैं।
