शिव नवरात्रि के पांचवे दिन पीले वस्त्र धारण कर छबीना स्वरूप में सजे महाकाल

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का उत्सव 17 फरवरी से शुरू हो गया है। शुक्रवार को 5वें दिन भगवान महाकाल का छबीना स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया।

दिन की शुरुआत कोटितीर्थ कुंड के पास स्थित श्री कोटेश्वर महादेव के पूजन से हुई। इसके बाद शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों ने एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ के साथ श्री महाकालेश्वर का अभिषेक किया।

संध्या पूजन के बाद बाबा महाकाल को पीले रंग के नए वस्त्र पहनाए गए। उनका श्रृंगार मेखला, दुपट्टा, मुकुट, छत्र, नाग कुंडल, मुंड माला और फलों की माला से किया गया। भक्त रात्रि की शयन आरती तक इस अलौकिक दर्शन का लाभ ले सकते हैं। शिवनवरात्रि के 9 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में मंदिर परिसर में शाम 4.30 से 6 बजे तक शिव कथा और हरिकथा कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है।

देशभर से आए श्रद्धालु भगवान महाकाल के दिव्य श्रृंगार के दर्शन कर रहे हैं।

Next Post

शिप्रा में मिल रहे गंदे नाले मेें उतरे संतजन

Fri Feb 21 , 2025
13 अखाड़ों के संतों ने निरीक्षण के बाद जताया विरोध, सरकार से कार्रवाई की मांग उज्जैन, अग्निपथ। मोक्षदायिनी मॉ शिप्रा के जल में शहर के करीब 13 नालों की गंदगी के साथ ही इंदौर रोड स्थित होटल एण्ड रिसॉर्ट का सिवरेज पानी व अन्य गंदगी सीधे मिल रही है। स्थानीय […]

Breaking News