ड्रोन और 1200 पुलिसकर्मी तैनात!
उज्जैन, अग्निपथ। धर्मनगरी उज्जैन में 11 जुलाई से श्रावण मास का महीना शुरू हो रहा है। इस बार श्रावण में चार सोमवार पड़ेंगे, जिसमें श्रावण-भाद्रपद मास में भगवान श्री महाकालेश्वर की निकलने वाली सवारियों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने इस बार थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है, जिसमें 1200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें ड्रोन कैमरे और सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी शामिल होंगे। श्रावण मास 8 अगस्त तक चलेगा, और इस दौरान करीब 80 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने का अनुमान है।
महाकाल की सवारी और सुरक्षा व्यवस्था
इस बार श्रावण मास में चार सवारी और भाद्रपद मास में दो सवारी निकाली जाएंगी। पहली सवारी वैदिक उद्घोष की थीम पर होगी। श्रावण मास में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।
महाकाल की सवारी की तिथियां:
- प्रथम सवारी: 14 जुलाई
- द्वितीय सवारी: 21 जुलाई
- तृतीय सवारी: 28 जुलाई
- चतुर्थ सवारी: 4 अगस्त
- पंचम सवारी: 11 अगस्त
- राजसी सवारी: 18 अगस्त
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सवारी निकलने के 15 दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। शहर में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। बदमाशों से बॉन्ड ओवर भरवाए जा रहे हैं। सवारी मार्ग पर तीन ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं, जो लगातार चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। मार्ग पर एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और सभी बिल्डिंग की छत की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सुरक्षा के लिए थ्री लेयर हाई सिक्योरिटी रहेगी और सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
विभिन्न स्वरूपों में दर्शन देंगे भगवान महाकाल
श्रावण-भाद्रपद मास की सवारियों में भगवान महाकाल विभिन्न मनमोहक स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे।
- प्रथम सवारी: पालकी में श्री मनमहेश
- द्वितीय सवारी: पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर श्री मनमहेश
- तृतीय सवारी: पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश और गरुड़ रथ पर श्री शिव तांडव
- चतुर्थ सवारी: पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिव तांडव और नंदी रथ पर श्री उमा महेश
- पंचम सवारी: पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिव तांडव, नंदी रथ पर श्री उमा महेश और रथ पर श्री होलकर स्टेट
- राजसी सवारी: पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिव तांडव, नंदी रथ पर श्री उमा महेश, रथ पर श्री होलकर स्टेट और रथ पर श्री सद्यधान मुखारविंद के रूप में भगवान विराजित होंगे।
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इन पावन अवसरों पर महाकाल के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।