संस्कृत वैदिक विवि की ऑनलाइन क्लास हैक, आपत्तिजनक वीडियो दिखाये

संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय के व्याख्यान से जुड़े थे देशभर के 77 विशिष्टजन, साइबर सेल में करेंगे शिकायत

उज्जैन, अग्निपथ। महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग द्वारा जूम मीट पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन 13 अप्रैल को किया गया था। व्याख्यान के आधे घंटे बाद ही जूम मीटिंग को हैक कर लिया गया और विदेशी दिखाई देने लगा। इसके बाद विदेशी आपत्तिजनक फिल्म को शुरू कर दिया।

अचानक हुए इस बदलाव से हडक़ंप मच गया। तत्काल जूम से जुड़ीं महिलाएं और विशिष्ट लोग व्याख्यान से री-मूव हो गए। मामले में हैकर्स की शिकायत जूम पर करने के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन साइबर सेल को सोमवार को शिकायती पत्र लिखेगा।

महर्षि पाणिनि संस्कृत, वैदिक विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग द्वारा 13 अप्रैल को शाम 4 बजे से 5 बजे तक वेदांतो नाम उपनिषद प्रमाणम् विषय पर व्याख्यान का आयोजन ऑनलाइन जूम मीट पर किया गया था। व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. धनंजय कुमार पांडेय हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से जुड़े थे।

इसके अलावा दिल्ली, इलाहाबाद से विशिष्टजन, विश्वविद्यालयों के कुलपति और महिला प्रोफेसर, रिसर्च स्कालर व अन्य सहित करीब 77 लोग शामिल हो चुके थे। करीब 4.30 बजे अचानक विदेशी हैकर ने जूम मीट को हैक कर आपत्तिजनक विदेशी फिल्म अपलोड कर दी। कुछ देर फिल्म को हटाने का प्रयास किया।

इसके बाद विश्वविद्यालय के आईटी शाखा प्रभारी संकल्प मिश्रा को जानकारी दी। इसके कुछ देर बाद दृश्य हटाकर विभागाध्यक्ष द्वारा क्षमा विज्ञापन पोस्ट किया गया। हालांकि इसके पहले तक मीट से जुड़े लोग रिमूव हो चुके थे।

तत्काल सभी को रिमूव किया

विदेशी हैकर ने ऑनलाइन चल रही मीट को हैक करने के बाद अपनी फोटो भी पोस्ट की थी। मामले को लेकर दर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि शाम 4 बजे से व्याख्यान ठीक चल रहा था। इसी दौरान करीब 4.30 बजे विदेशी हैकर ने हैक करने के बाद बेहद आपत्तिजनक फिल्म अपलोड की थी। तत्काल मीट को समाप्त कराने के बाद क्षमा विज्ञापन प्रदर्शित कराया गया।

Next Post

केवल गम्भीर मरीजों को फ्री में मिल रहा ब्लड, अन्य को डोनर लाना जरूरी

Sun Apr 21 , 2024
चरक अस्पताल की ब्लड बैंक में खून का स्टाक होने लगा पूरा, क्षमता हैं 1500 यूनिट उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में खून की भारी कमी हो गई थी। हालात यह थी कि 1500 यूनिट क्षमता वाले इस ब्लड बैंक में अब काफी कम यूनिट ही खून बचा […]
charak hospital चरक अस्पताल

Breaking News