सट्टे के अड्डे पर पुलिस का धावा, मिले 16.32 लाख

Satte ka saman

कई दिनों से मिल रही थी सूचना, आईपीएल क्रिकेट का मिला हिसाब

उज्जैन, अग्निपथ। हाटकेश्वर कॉलोनी में सोमवार शाम पुलिस ने सट्टे के अड्डे पर धावा बोला। जांच में 16.32 लाख रुपये नगद और क्रिकेट मैच पर लगाये गये दांव का हिसाब बरामद हो गया। आरोपी कार के साथ घर में बड़े स्तर पर अवैध कारोबार में लिप्त था।

आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कुछ दिनों से कार में सट्टा संचालित करने की लगातार जानकारी मिल रही थी। सटोरियों को पकडऩे के लिये उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही थी। शाम को हाटकेश्वर में लोकेशन मिलते ही एक मकान पर दबिश दी गई तो वह मोबाइल पर सट्टा अंक लिखते हुए पकड़ा गया। मौके से 16 लाख 32 हजार रुपये नगद, 3 मोबाइल और 2 केल्क्यूलेटर जब्त किये गये।

क्रिकेट सट्टे के संबंध में पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह सभी प्रकार के सट्टे की खाईवाली कर रहा है। मैच पर लगाये सट्टे की जानकारी जुटाई गई तो कार में हिसाब के दस्तावेज रखे होना बताये। लाखों का हिसाब जब्त करते हुए कार को कस्टडी में लिया गया है।

लंबे समय से कर रहा खाईवाली

आरोपी चंद्रकांत
आरोपी चंद्रकांत

हिरासत में आये सटोरियों को नीलगंगा थाने लाया गया। जहां पूछताछ में उसका नाम चंद्रकांत पिता परमानंद इसरानी (30) होना सामने आया। वह आम दिनों में सट्टा अंक लिखने की गतिविधि घर से संचालित करता था। आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा कार में घूमकर मोबाइल के माध्यम से करता है।

पूर्व में पकड़ा जा चुका है आरोपी

नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि आरोपी को पूर्व में भी सट्टा करते हुए पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ थाने में एक मामला दर्ज है। अन्य अपराधों के संबंध में जिले के थानों से जानकारी मांगी गई है। फिलहाल लाखों के सट्टे के साथ पकड़ाने पर सट्टा एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

इनकी रही भूमिका

आईपीएस विनोद कुमार मीणा के निर्देशन में लाखों का सट्टा पकडऩे में क्राइम प्रभारी संजय यादव, नीलगंगा टीआई तरुण कुरील, एसआई जितेन्द्र सोलंकी, प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह, अंकित चौहान, कपिल राठौर, सचिन जाट, के साथ आरक्षक केशव रजक और अमरनाथ की भूमिका रही।

ब्रिज के नीचे से पकड़ा सट्टा

महाकाल पुलिस ने बेगमबाग कब्रिस्तान के पास ब्रिज के नीचे से मोबाइल पर आईडी लेकर सट्टे का दांव लगाते हुए एक युवक को पकड़ा। दूसरा मौके से भाग निकला था। पुलिस ने बताया कि कोट मोहल्ला के रहने वाले अमन पिता मोह मद जाकीर को हिरासत में लिया गया। उसका फरार साथी गोलू उर्फ राईस होना सामने आया है।

अमन का कहना था कि वह आईडी लेने के बाद खुद साथी के साथ हार-जीत का दांव लगा रहा था। लोगों के साथ खाईवाली नहीं की जा रही थी। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर मामले में आईटी एक्ट के साथ सट्टा अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

पांच महीने बाद फिर चुनाव की चहल पहल शुरू

Mon May 23 , 2022
कल से आरक्षण प्रक्रिया, पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटीं धार, (आशीष यादव) अग्निपथ। पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर 5 महीने लगी रोक हटने से चुनावी सरगर्मी फिर तेज होने लगी है। प्रत्याशी अपने आवेदन व दस्तावेज बनाने में जुटे हैं। वहीं चुनाव की तैयारी में प्रदेश सहित जिले में […]

Breaking News