पत्नी को मायके छोडक़र अपने गांव लौटते समय आगर रोड पर हादसा
उज्जैन, अग्निपथ। आगर रोड स्थित जैथल टेक के समीप पिपलई मोड़ पर बुधवार शाम सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक बस से उतरकर पैदल सडक़ पार कर अपने गांव की ओर जा रहा था। तभी एक वाहन ने उसे हल्की टक्कर मारी जिससे बचने को वह सडक़ की दूसरी तरफ गिर गया इधर सामने से आ रहे दूसरे वाहन ने उसे कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक यात्री बस से उतर कर सडक़ क्रॉस कर रहा था। तभी छोटे लोडिंग वाहन ने टक्कर मारी जिससे वह उछलकर सडक़ की दूसरी ओर गिर पड़ा और पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर एंबुलेंस पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया मृतक राहुल पिता अमरसिंह परमार उम्र 22 साल निवासी ग्राम जयरामपुरा है। बुधवार को वह भैरवगढ़ स्थित अपने ससुराल गया था। पत्नी और बच्चों को छोडक़र वापस अपने गांव जा रहा था। पिपलई मोड़ पर शाम करीब 6.30 बजे जैसे ही वह बस से उतरकर सडक़ पार कर रहा था तभी यह हादसा हो गया।
राहुल के परिजनों के मुताबिक उसे साइकिल भी चलाना नहीं आता था। राहुल के परिवार में पत्नी सहित तीन बच्चे हैं। उसके इकलौते बेटे की उम्र महज़ 6 महीने की है। राहुल पिता के साथ खेती करता था। गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना के बाद टक्कर मारने वाले दोनों ही वाहन चालक मौके से फरार हो गए। घट्टिया थाना पुलिस मामले में जांच करते हुए फरार वाहन चालकों की तलाश कर रही है।
डंपर ने बाइक को रौंदा
आगर रोड पर मकोडियाआम नाका के नजदीक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को रौंद दिया। घटना में बाइक चालक सकुशल बच गया, जबकि बाइक डंपर के नीचे फंस गई। घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है। करीब 26 साल का युवक बाइक में मकोडियाआम नाका के नजदीक पंप से पेट्रोल भराकर जैसे ही मुख्य सडक़ पर आया, डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। वह दूर जा गिरा और बाइक डंपर के पहियों में फंस गई। युवक को केवल मामूली खरोंच आई है।
