सर्वे शुरू- मेडिकल कॉलेज निर्माण के चलते सामान शिफ्टिंग का आदेश

चरक अस्पताल में सर्जरी, आर्थोपेडिक और ईएनटी विभाग होगा शिफ्ट, माधव नगर अस्पताल में मेडिसीन और अन्य विभाग जायेंगे

उज्जैन, अग्निपथ। पिछले दिनों प्रदेश के हेल्थ कमिश्नर जिला अस्पताल के दौरे पर आये थे। उनका मकसद मेडिकल कॉलेज खोलने के लिये जमीन देखना था। उन्होंने जिला चरक और कैंसर यूनिट का दौरा कर यहां की जमीनों का मुआयना किया था। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिला अस्पताल के सामान की शिफ्ट करने के लिये मौखिक आदेश दे दिये हैं। बुधवार को दिल्ली से मेडिकल कॉलेज का सर्वे करने के लिये टीम पहुंची और नपती कर फोटोग्राफ्स भी लिये।

हालांकि जब तक मुख्यमंत्री मोहन यादव इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी नहीं दे देते, तब तक यह कहना मुश्किल होगा कि जिला अस्पताल में ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। इस पर अभी भी पशोपेश के बादल मंडरा रहे हैं। जानकार बता रहे हैं कि जिला अस्पताल और कैंसर यूनिट की जमीन मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े प्रोजेक्ट के लिये कम पड़ेगी। आगर रोड जैसा व्यस्ततम मार्ग होने से यहां पर पार्किंग की समस्या खड़ी हो जायेगी।

मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हुआ तो पार्किंग की समस्या बड़ी समस्या बन जायेगी। इसके लिये अंडरग्राउंड पार्किंग व्यवस्था शुरू करना होगी। क्योंकि सामने ही आगर रोड जैसा व्यस्ततम मार्ग है। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स और स्टाफ के वाहन तो पार्क होंगे ही, साथ ही मरीजों के फोरव्हीलर और टूव्हीलर वाहन पार्क करना भी एक बड़ी समस्या रहेगी।

चरक अस्पताल में भी वाहन पार्क होना मुश्किल

इधर यदि जिला अस्पताल को चरक अस्पताल में शिफ्ट किया जाता है तो यहां पर भी डॉक्टर्स और स्टाफ के वाहन खड़े करने की समस्या से रूबरू होना पड़ सकता है। यहां पर वैसे ही चरक अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ के वाहन पार्क होते हैं, जिसके चलते जगह की कमी पड़ती है। दूसरा यहां से गर्भवर्ती महिलाओं को लाने ले जाने के लिये खुला स्पेस होना आवश्यक है। ऐसे में वाहन पार्किंग की समस्या यहां पर भी बड़ी समस्या बन सकती है।

प्लान बना लिया, शिफ्टिंग होगी

जानकारी में आया है कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने जिला अस्पताल का सामान शिफ्ट करने का मौखिक आदेश जारी कर दिया है। साथ ही प्लान बनाकर सामान शिफ्टिंग के आदेश दिये गये हैं। जिला अस्पताल का चरक ेमें क्या क्या सामान शिफ्ट करना होगा, इसकी पूरी लिस्ट तैयार करना होगी।

चरक अस्पताल में सर्जरी और आर्थोपेडिक और ईएनटी विभाग को शिफ्ट किया जाना है। साथ ही ओपीडी कक्ष, डॉक्टर्स को बैठने की जगह आदि की भी व्यवस्था बेसमेंट के कक्षों में करने की व्यवस्था कर ली गई है। इन दोनों विभाग का सामान ही इतना अधिक है कि चरक अस्पताल की छठवीं मंजिल पर खाली पड़े हुए कक्ष कम पड़ेंगे। इसके साथ ही स्टाफ के वाहन पार्क करना भी एक समस्या से कम नहीं होगी। इसी तरह माधव नगर अस्पताल में मेडिसीन सहित अन्य विभागों को शिफ्ट किया जायेगा।

मेडिकल कालेज निर्माण का सर्वे शुरू

शासकीय जिला अस्पताल के स्थान पर मेडिकल कॉलेज निर्माण किया जाना है। बुधवार सुबह से इसका प्रारंभिक सर्वे करने के लिए दिल्ली से तीन सदस्यों की टीम पहुंची। इनके द्वारा परिसर में कुछ फोटोग्राफ लिए गए तथा नपती भी की गई। जिला अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अभी तो शुरुआती तौर पर यह टीम पहुंची है और लेआउट तथा अन्य कार्य के लिए अधिकारियों की टीम दिल्ली से आएगी।

शाम तक इनके द्वारा अपना कार्य किया ंजा रहा था। सर्वे टीम द्वारा करीब 5 दिन तक उज्जैन में रहकर सर्वे और नपती का कार्य किया जाएगा। हालांकि टीम ने किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए दिल्ली से यह टीम उज्जैन आई है। टीम अपना काम करने के बाद यहाँ से रवाना हो जाएगी और पूरी डीपीआर बनाकर विभाग को सौंपेगी, इसके बाद ही मेडिकल बनाने के काम की तारीख और समय की घोषणा की जाएगी।

Next Post

तहसील कार्यालय में कलेक्टर को दस्तावेज अस्त-व्यस्त मिले, पटवारी निलंबित

Wed May 1 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। तहसील कार्यालय में दस्तावेज अस्त-व्यस्त पाये जाने पर कलेक्टर ने बुधवार को पटवारी को निलंबित कर दिया है। प्रशासनिक संकुल भवन स्थित तहसील कार्यालय उज्जैन ग्रामीण का गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तहसीलदार न्यायालय में नामांतरण, बटवारा सीमांकन सहित अन्य राजस्व […]

Breaking News