नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर के सांदीपनि विद्यालय में वार्षिकोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्नेह भोज का भव्य आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन-अर्चन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का परिसर छात्राओं की कलात्मक प्रस्तुतियों और हर्षोल्लास से सराबोर नजर आया।
देशभक्ति और लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां
शनिवार को आयोजित सांस्कृतिक समारोह में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। ‘चक दे इंडिया’, ‘जलवा तेरा जलवा’, ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसे देशभक्ति गीतों की पैरोडी पर छात्राओं के समूह ने अत्यंत आकर्षक और भव्य नृत्य प्रस्तुत किए। छात्राओं की इन कलात्मक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतिभाओं का सम्मान और भावुक विदाई
समारोह के दौरान शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं, कक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाली तथा खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। अनुशासन और बहुमुखी प्रतिभा के लिए कक्षा 12वीं की छात्रा कु. माही दुधेला को इस वर्ष के ‘बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड’ से नवाजा गया।
विदाई की बेला में कक्षा 11वीं की छात्राओं ने कक्षा 12वीं की अपनी सीनियर छात्राओं को उपहार और शुभ संदेश भेंट कर भावभीनी विदाई दी। कक्षा 12वीं की छात्राओं ने विद्यालय के साथ जुड़े अपने खट्टे-मीठे संस्मरण साझा किए। शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा के लिए छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्नेह भोज के साथ समापन
समारोह के अंत में सामूहिक स्नेह भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य मनोज चतुर्वेदी, उप प्राचार्य शांतिलाल राठौर, प्रधानाध्यापक महेश शर्मा सहित मुकेश चौरसिया, मंगलेश भाटी, जीशान अली और समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश चौरसिया द्वारा किया गया।
