सीहोर, अग्निपथ। क्रिसेंट होटल अलादा खेड़ी स्टेडियम में मात्र ढाई हजार रुपए में साइकिल बेचने आए एक व्यापारी को भारी नुकसान उठाना पड़ा। व्यापारी ने यहाँ करीब दो हजार साइकिलें उतारी थीं और यह प्रचार किया कि आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाने पर साइकिल दो हजार पाँच सौ रुपये में दी जाएगी।
जैसे ही यह खबर फैली, स्टेडियम में बच्चों, बूढ़ों और जवानों की भारी भीड़ जमा हो गई। व्यापारी के लिए रजिस्ट्रेशन करना मुश्किल हो गया, क्योंकि भीड़ धक्का-मुक्की पर उतर आई और टेबल फेंक दी गई। इसी अफरातफरी के बीच, लोग इसे सरकारी योजना की साइकिल समझकर उठा-उठाकर ले जाने लगे।
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग साइकिल लेकर भागते दिख रहे हैं। कुछ लोग अपनी बाइक पर दो-दो साइकिलें ले जा रहे हैं, जबकि महिलाएँ भी पीछे नहीं रहीं और वे भी साइकिलें लेकर जाती दिखीं।
इतनी बड़ी संख्या में ये साइकिलें कहाँ से आईं और इतनी सस्ती कंपनी की पेटी-पैक साइकिलें कैसे बेची जा रही थीं, यह नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
