साइबर ठगों का दुस्साहस : उज्जैन एसपी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर किया ठगी का प्रयास

उज्जैन, अग्निपथ। साइबर ठगों का दुस्साहस सामने आया हैं। बदमाशों ने उज्जैन जिले की सुरक्षा की कमान संभालाने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसपी प्रदीप शर्मा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी का प्रयास किया है। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर 2025 को एसपी प्रदीप शर्मा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया। इस अकाउंट के माध्यम से शहर के कई लोगों को संदेश भेजने शुरू कर दिए। फेसबुक पर टीवी, सोफा सेट और अन्य घरेलू फर्नीचर बेचने की पोस्ट डाली गई।

वाट्सअप पर एसपी की फोटो वॉट्सऐप नंबर (9694004808) से लोगों को मैसेज भेजे गए। मैसेज में लिखा कि “सीआरपीएफ में तैनात दोस्त का ट्रांसफर हो गया है, इसलिए उसका घरेलू सामान (टीवी, सोफा, आदि) केवल 75 हजार रुपये में बेचा जा रहा है।” सचिन नामदेव, गोपाल परमार, अंकित गौर और मनीषा शर्मा सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को ये संदेश भेजे गए।

मैसेज देखकर लोगों को विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने कॉल कर पुष्टि की तो मैसेज फर्जी होने का पता चला। जिस पर लोगों ने ठगों को पैसे नहीं दिए। लोगों ने तुरंत उस फर्जी नंबर को ब्लॉक कर दिया।

एसपी ने किया अलर्ट

मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने स्वयं लोगों को सावधान किया है। उन्होंने कहा मेरे नाम से सोशल मीडिया पर बनाए गए किसी भी अकाउंट या नंबर पर विश्वास न करें। ऐसे किसी भी व्यक्ति से सावधान रहें जो लालच देकर ठगी की कोशिश कर रहा हो। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। यह घटना सोशल मीडिया पर आई किसी भी अनजानी पेशकश पर विश्वास न करने के लिए एक गंभीर चेतावनी है।

Next Post

गौ सम्मान आह्वान अभियान: गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की मुहिम

Thu Nov 13 , 2025
संतों की अगुवाई में बड़ा फैसला झारड़ा, अग्निपथ। नगर के मुहाने स्थित सोमेश्वर महादेव मन्दिर में गुरुवार को ‘गौ सम्मान आह्वान अभियान’ के निमित्त एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित संतों, गोभक्तों और गोसेवकों ने सर्वसम्मति से एक ऐतिहासिक निर्णय लिया। गौमाता के प्रधान संरक्षण में चलेगा […]

Breaking News