साड़ी व्यापारी धनवानी की कार में नकाबपोश बदमाशों ने आग लगाई

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित एलपी भार्गव नगर में बदमाशों ने साड़ी व्यवसायी नरेश धनवानी की कार का कांच तोडक़र आग लगा दी। चेहरे पर सफेद कपड़े लपेटे बदमाश सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं। कार पूरी तरह से जलकर खाख हो गई केवल लोहे की बॉडी शेष बची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

एलपी भार्गव नगर निवासी गारमेंट और रियल एस्टेट व्यवसायी नरेश धनवानी की कार क्रमांक MP-13 CA 1313 कल रात घर के बाहर खड़ी थी। रविवार –सोमवार की दरमियानी रात करीब 2.30 से 3 बजे के बीच दो अज्ञात बदमाश सफेद कपड़े लपेटकर बाइक पर आए। पहले उन्होंने कार का कांच फोड़ा फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई । लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया था लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

आग लगाकर बदमाशों ने वीडियो बनाया

सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई। बदमाश चेहरे पर सफेद कपड़े से नकाब बांधकर आते दिखे। उन्होंने कार में आग लगाई और फिर जलती हुई कार का वीडियो बनाया। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों को इस वारदात को करने के लिए किसी और ने पहुंचाया था, और सबूत के तौर पर बदमाशों ने जलती कार का वीडियो बनाया।

Next Post

गैलरी निर्माण को लेकर पार्षद का मकान मालिक से जोरदार विवाद

Mon Jan 19 , 2026
आखिरकार…पुलिस थाने में हुआ दोनों पक्षों में समझौता उज्जैन, अग्निपथ। रविवार को शहर के एक भाजपा पार्षद का गैलरी निर्माण को लेकर मकान मालिक से विवाद हो गया। हालांकि विवाद थाने में जाकर समझौते में तब्दील हो गया, लेकिन इस विवाद की खबर पूरे राजनीतिक गलियारों में आग की तरह […]