साबरमती एक्सप्रेस से लेडीज पर्स चुराने वाला बदमाश पकड़ाया, चोरी का मोबाइल बरामद

giraftar

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुई पहचान, जीआरपी-आरपीएफ की संयुक्त टीम की कार्रवाई

उज्जैन, अग्निपथ। साबरमती एक्सप्रेस से महिला यात्री का हैंड बैग चुराने वाले बदमाश को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वह तराना जाने के लिए उज्जैन स्टेशन पर बैठा था। पुलिस ने बताया घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पहचान हो गई थी।

फुटेज में दिखा आरोपी रेलवे स्टेशन पर देखा गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ जिसे वह बेचने की फिराक में था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।

जीआरपी थाने के एसआई बीएस कुशवाह ने बताया 17 अक्टूबर को अबू हमजा पिता हसनैन उम्र 35 वर्ष निवासी जौनपुर (यूपी) अपनी पत्नी के साथ साबरमती एक्सप्रेस से शाहगंज से अहमदाबाद जा रहे थे। दंपत्ति ट्रेन के कोच ए-1 में सवार थे। हमजा की पत्नी के पास हैंड बैग था जिसमें 17 हजार रुपए कैश और 40 हजार रुपए कीमत की सोने की 4 ग्राम की लटकन थी।

उज्जैन स्टेशन पर उनका बैग अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। उसने हैंड बैग से कैश और सोने के टॉप्स निकाल लिए और बैग को दूसरे कोच में फेंककर फरार हो गया। दंपत्ति ने अहमदाबाद पहुंचने पर इसकी शिकायत जीआरपी को की जिसके बाद केस डायरी उज्जैन जीआरपी के पास पहुंची।

केस डायरी मिलने के बाद जीआरपी ने आरपीएफ थाने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी की पहचान दिनेश पिता पूरालाल पटेल (36) निवासी ग्राम सुमराखेड़ा, तराना के रूप में हुई। मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि बदमाश दिनेश पटेल तराना जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर मक्सी की ओर बैठा था। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने उसे धरदबोचा।

जेल से छूटकर करने लगा वारदात

एसआई कुशवाह ने बताया कि आरोपी आदतन और पुराना बदमाश है। जीआरपी ने ही उसे एक प्रकरण में जेल पहुंचाया था। करीब 20 दिन पहले ही वह जेल से छूटा और फिर से वारदात करने लगा। अब उस पर प्रतिबंधात्मक धारा में भी कार्रवाई की जा रही है। उसके पास से पुलिस ने कैश और सोने की लटकन बरामद की है।

Next Post

भैंस चोरी की जांच में खुले मंदिर और जज के घर हुई चोरी के राज

Wed Nov 19 , 2025
6 माह बाद पकड़ाया जैन मंदिर का चोर, 30 हजार का माल बरामद बडऩगर, अग्निपथ। बडऩगर पुलिस ने एक तीर से दो निशाने साधते हुए भैंस चोरी के आरोपियों से पूछताछ में मंदिर और मजिस्ट्रेट के घर हुई पुरानी चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में […]

Breaking News