सावधान! हेलमेट-सीट बेल्ट भूला तो लाइसेंस होगा ‘सस्पेंड’!

शाजापुर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 69 लाइसेंस निलंबित, जुर्माना भी पाँच हज़ार रुपये तक बढ़ा

शाजापुर, अग्निपथ। शाजापुर की सड़कों पर अब नियमों का उल्लंघन करना बेहद भारी पड़ने वाला है! बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और मौतों पर लगाम लगाने के लिए यातायात विभाग ने सख्त अभियान शुरू कर दिया है, जिसके पहले चरण में ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 69 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।

जिला सड़क सुरक्षा समिति ने दिसंबर 2025 तक 500 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है। नियमों को तोड़ने वालों में हेलमेट न पहनने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, सीट बेल्ट न लगाने वाले, मोबाइल पर बात करने वाले और ओवरलोडिंग करने वाले चालक शामिल थे।

⚠️ बिना लाइसेंस वाहन चलाना अब पड़ेगा महंगा ⚠️

चेकिंग अभियान में कई चालक बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पाए गए। मोटरयान अधिनियम के तहत ऐसे चालकों से ₹1000 रुपये और ₹5000 रुपये का अतिरिक्त समन शुल्क वसूला गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब बिना लाइसेंस वाहन चलाना महंगा पड़ेगा और नियम उल्लंघन की हर स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदतन नियम उल्लंघन करने वाले चालकों (तीन या अधिक बार गलती करने वाले) को सीधे न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।

📢 कानफोड़ू हॉर्न और पटाखों वाले वाहन अभी भी चुनौती 📢

जहां एक ओर लाइसेंस निलंबित करने का अभियान जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर कानफोड़ू आवाज वाले हॉर्न और वाहनों से पटाखे फोड़ते हुए निकलने वाले चालकों पर प्रभावी कार्रवाई न होने से नगरवासी अभी भी परेशान हैं। खासकर बुलेट सवारों द्वारा तेज आवाज वाले हॉर्न और साइलेंसर का प्रयोग हार्ट पेशेंट के लिए जान का खतरा बन रहा है। यातायात पुलिस के लिए ऐसे वाहन चालक अब भी एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं, जिन पर अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

00000

Next Post

शाजापुर में अवैध गतिविधियों पर बवाल: वार्ड 10 में खुलेआम बिक रहा गांजा-स्मैक और चल रहा जुआ-सट्टा

Tue Dec 2 , 2025
 निवासी बोले- पुलिस भी मिली हुई है! शाजापुर, अग्निपथ। शाजापुर नगर के वार्ड नंबर 10 कमरदीपुरा में खुलेआम चल रहे जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों (गांजा, स्मैक) की बिक्री को लेकर मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) घनश्याम मालवीय को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। निवासियों ने […]

Breaking News