सिंहस्थ के बड़े कार्यो के साथ शिप्रा शुद्धिकरण पर ध्यान दे प्रशासन

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और महामंत्री ने किया शिप्रा का दौरा

उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष माँ मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज, अखाड़ा परिषद महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, दत्त अखाड़ा के गादीपति पीर श्रीमहंत सुंदर पुरी महाराज सहित अन्य संतों ने शिप्रा के हरिहर घाट से लेकर छोटी रपट तक दौरा कर जल का आचमन किया और शासन प्रशासन मांग की कि जिस प्रकार से सिहस्थ 2028 के बड़े निर्माण कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है, उसी प्रकार सिंहस्थ 2028 का मुख्य आकर्षण शिप्रा नदी के शुद्धिकरण पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। वर्तमान में रामघाट पर जो जल है वह आचमन योग्य नहीं है, ऐसे में अभी से गंभीरता से ध्यान देना होगा।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि सिंहस्थ 2016 से पूर्व रामघाट के कुछ भाग में गाद निकालने का कार्य किया गया था, उसी प्रकार जहां से घाट निर्माण कार्य चालू हो रहा है, वहां से लेकर रामघाट के पूरे क्षेत्र में बड़ी-बड़ी मशीन उतार कर गाद निकलने का कार्य किया जाए इससे नदी का जो जल स्रोत रुका हुआ है, वह पुन: प्रारंभ हो सके।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अखाड़ा परिषद कार्यालय प्रयागराज में एक पत्र देकर मांग की गई थी की शिप्रा शुद्धिकरण और गहरीकरण पर ध्यान दें। उल्लेखनीय की इस समय अखिल भारतीय खड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री उज्जैन प्रवास पर होने से सिंहस्थ के और भी निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर बिना अधिकारियो के निरीक्षण कर रहे हैं, और इस संबंध में जो कार्य देख रहे हैं उससे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को कार्यों की गुणवत्ता के बारे में बताएंगे।

Next Post

संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भूमिका शर्मा और रोहित प्रजापत विजेता

Thu Dec 4 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेला अंतर्गत धन्नालाल चौधरी की स्मृति में कुश्ती एरिना में संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन नगर पालिक निगम द्वारा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर के मध्य आयोजित किया गया, जिसका समापन बुधवार को हुआ जिसमें विभिन्न वजनों के वर्गों में कड़े मुकाबले देखने को मिले एवं […]

Breaking News