सिंहस्थ 2028 की तैयारी: सिविल डिस्पेंसरी का भूमिपूजन किया

भैरवगढ़ में श्रद्धालु एवं वार्ड के निवासियों को मिलेंगी सुविधाएं

उज्जैन, अग्निपथ। भेरूगढ़ स्थित वार्ड क्रमांक 01 में पार्षद निकिता परमानंद मालवीय द्वारा विकास कार्यों के अंतर्गत भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय सिविल डिस्पेंसरी एवं पारस नगर तालाब के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन एवं पूजन शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर वार्ड के निवासी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। पार्षद निकिता परमानंद मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से वार्ड के निवासी एवं सिद्धवट मंदिर आने वाले श्रद्धालु स्वास्थ्य जांच की सुविधाओं के अभाव में परेशान थे। उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए वार्ड से दूर जाना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए वार्ड में 10 बेड की शासकीय सिविल डिस्पेंसरी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इससे वार्डवासियों एवं श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।

पारस नगर तालाब का पूजन

इसके साथ ही पारस नगर तालाब का पूजन किया और तालाब पर चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया। तालाब के सौंदर्यकरण कार्य पर लगभग 7 करोड़ &0 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह कार्य आगामी सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिससे आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। तालाब परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी, ताकि वे यहां आराम से ठहर सकें और प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए पार्षदों की यह जिम्मेदारी है कि वे अपने वार्ड के विकास के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी ध्यान रखें। हमारे कांग्रेस के पार्षद लगातार वार्ड में विकास कार्य कर रहे हैं। सिंहस्थ 2028 के दौरान जब देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु उ’जैन पहुंचेंगे, तब उन्हें यहां के विकास कार्य दिखाई देंगे और वे सुविधाजनक वातावरण में ठहर सकेंगे।

कार्यक्रम के अंत में पार्षद द्वारा वार्ड के सफाई कर्मियों का फूल मालाओं से सम्मान किया गया तथा उन्हें वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक लाल, कांग्रेस नेता अतुल सक्सेना, सुनील लोट, असरारजी मामू, प्रकाश मालवीय, ताराचंद ऑस्ट्रेलिया, मिथिलेश परमार, विनोद मालवीय, राजेंद्र मालवीय, महेश सोलंकी, सचिन मालवीय सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Post

इंदौर में हुई मौतों को लेकर कांग्रेसी 5 घंटे उपवास पर बैठे

Sat Jan 17 , 2026
दूषित पानी से हुई मौतों पर टॉवर चौराहे पर धरना प्रदर्शन उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर में दूषित जल से हुई मौतों के विरोध में शनिवार को उज्जैन के टावर चौक पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास कांग्रेसी उपवास पर बैठे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी ने मौन धारण […]

Breaking News