सिविल सर्जन ने सुधार करने को लेकर बुलाई बैठक, स्वास्थ्य मेले का सीएम करेंगे उदघाटन

उज्जैन, अग्निपथ। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के मानकों पर जिला अस्पताल खरा उतरा है। अस्पताल को भले से ही कम अंक मिले हों, लेकिन इसमें चरक अस्पताल के अंक भी जोड़े जाते हैं। क्योंकि चरक अस्पताल को जिला अस्पताल की ही एक शाखा माना गया है। जिला अस्पताल क्वालिफाई तो कर गया है, लेकिन इसकी बिल्डिंग पुरानी होने के कारण इसको कम अंक मिल पाये थे।

अब जनवरी माह में फिर से स्टेट लेवल पर एनक्यूएएस की टीम आकर निरीक्षण करेगी। इसको लेकर सिविल सर्जन ने गुरुवार को बैठक लेकर सुधार करने की बात कही।

हालांकि एनक्यूएएस की टीम जिला अस्पताल में इमरेंजसी और ओपीडी सेवा से संतुष्ट नहीं दिखे। जिसके चलते उज्जैन जिला अस्पताल को 68 अंक मिले थे। लेकिन चरक अस्पताल ने इसकी कमी पूरी कर दी थी। चरक अस्पताल को जिला अस्पताल का ही एक अंग मानकर एनक्यूएएस टीम दोनों को मिलाकर अंक देती है। इन दोनों को मिलाकर कुल जमा इस बार 83 अंक मिले थे।

टीम का स्टेट लेवल का यह दौरा प्रमाण पत्र क्वालिटी मेंटेन करने को लेकर था। अभी टीम का पूरा दौरा नहीं हुआ है। जनवरी माह में एक बार फिर से स्टेट लेवल की एनक्यूएएस टीम आकर फिर से क्वालिटी मेंटेन करने को लेकर दौरा करेगी। इ इस दौरे में मंदसौर जिला अस्पताल ने चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में स्थान पा लिया था।

जिला अस्पताल के पिछडऩे का यह भी कारण

जिला अस्पताल के करीब 9 विभागों में राष्ट्रीय स्तर की तीन सदस्यीय टीम ने सितंबर-2023 को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की पड़ताल की थी। यहां की बिल्डिंग को उसने देखा था। बिल्डिंग पुरानी होने के कारण टीम के सदस्यों ने इस पर भी अपनी राय व्यक्त की थी। हालांकि उनको लगा था कि इस पुरानी बिल्डिंग में क्वालिटी मेंटेन करना इतना आसान नहीं है।

सीएस ने ली बैठक, कहा- सुधार करेंगे

गुरुवार को सिविल सर्जन ने एनक्यूएएस से जुड़े डॉक्टर्स और कर्मचारियों की बैठक आयोजित की। बैठक में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. नीतराज गौड़, चरक आरएमओ डॉ. निधि जैन, डॉ. संगीता पलसानिया, अस्पताल सह प्रबंधक हिमांगी चौहान, दिलीप मेहरे सहित स्टाफ नर्स उपस्थित रहे। बैठक में सिविल सर्जन ने कहा कि जिला अस्पताल की बिल्डिंग को लेकर सुधार करेंगे। रेनोवेशन के लिये भोपाल पत्र भेजा जायेगा।

16 को स्वास्थ्य मेले का सीएम करेंगे उद्घाटन

कल 16 दिसबर को उज्जैन के दशहरा मैदान में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला अस्पताल के सभी 9 विभागों के डॉक्टर्स और कर्मचारी अपनी सेवाएं वहां पर देंगे। इसके साथ ही चरक अस्पताल का स्टाफ भी वहां पर अपनी सेवाएं देगा।

मरीजों को सोनोग्राफी जांच के लिये स्लीप दी जायेगी। यहां से स्लीप लेकर मरीज जिला अस्पताल में अपनी सोनोग्राफी करवा सकेगा। मेले में मरीज की सभी जांचें की जायेंगी। मेले का उदघाटन सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे। उज्जैन के बाद पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा।

Next Post

जितेंद्र चौहान हत्याकांड में चार आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

Thu Dec 14 , 2023
नागदा,  अग्निपथ। गांव बिरियाखेड़ी में जितेंद्र हत्याकांड का खुलासा गुरुवार की रात्रि में सीएसपी ने किया, जिसमें एक ढाबा संचालक सहित चार युवकों को आरोपी बनाया गया। बादल को छोडकऱ शेष सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज है। जबकि मृतक के खिलाफ भी दो मारपीट के प्रकरण दर्ज […]

Breaking News