सीएमओ बनकर प्रमाण पत्र जारी करने वाले कर्मचारियों किया निलंबित

निलंबित, suspend, निलंबन

बदनावर, अग्निपथ। अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर नगर परिषद बदनावर के सीएमओ बनकर अनाधिकृत रूप से प्रमाण पत्र जारी करने वाले सहायक राजस्व निरीक्षक राजेश राठौड़ को मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने निलंबित कर दिया है।

नगर परिषद बदनावर में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात राजेश राठौड़ द्वारा नगर परिषद की सीएमओ को बिना संज्ञान दिए व बिना किसी सक्षम स्वीकृति के कूट संरचना कर ऐसे प्रमाण पत्र जारी किए जो उनके अधिकार क्षेत्र में नही थे। उक्त मामले में जब एक अन्य दुकानदार जब किसी अन्य जगह के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र हेतु व्यक्ति आया और इस प्रकार के प्रमाण पत्र जारी होने संबंधित जानकारी दी तब उक्त प्रकरण संज्ञान में आया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मामले की जानकारी के साथ ही उक्त मामले से संबंधित जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गईं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी किया गया था।

मंगलवार को राजेश राठौड़ को निलंबित किया गया है। उक्त मामले में यह भी संज्ञान में आया की इनके द्वारा और भी इस तरह के प्रमाण पत्र जारी किए गए हो। संबंधित के द्वारा निकाय के अतिरिक्त, एक अलग से आवक जावक रजिस्टर बनाया गया था जिसकी भी जप्ती की गई है। इस हेतु एक अलग से विभागीय जाँच की जायेगी।

Next Post

सरकारी स्कूल के लिपिक के यहां मिली करोड़ों की संपत्ति

Wed Mar 9 , 2022
ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में की छापामार कार्रवाई उज्जैन, अग्निपथ। शिक्षा विभाग के एक लिपिक के यहां आय से अधिक संपत्ति होने का मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध अनवेषण ब्यूरो (EOW) ने बुधवार को शहर के शासकीय महाराजबाडा क्रमांक 2 के लिपिक धर्मेंद्र के चौहान […]

Breaking News