सीहोर, अग्निपथ। सीहोर जिले के पीपलनेर और आस-पास के गांवों के किसान अपनी खराब हुई सोयाबीन की फसल और बीमा राशि न मिलने से नाराज होकर बुधवार को सडक़ पर उतर आए। किसानों ने खराब फसल को हाथों में लेकर एक लंबी रैली निकाली और सडक़ पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि पिछले पाँच साल से उनकी सोयाबीन की फसल लगातार खराब हो रही है, लेकिन उन्हें न तो बीमा मिला है और न ही कृषि विभाग ने कोई सर्वे कराया है।
किसानों का आरोप है कि बीमा कंपनी और कृषि विभाग दोनों ही उनकी समस्याओं को नजऱअंदाज कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने कलेक्टरेट पहुँचकर एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने पिछले पाँच वर्षों से खराब हो रही फसल का बीमा और इस साल की फसल का सर्वे कराकर राहत राशि देने की मांग की थी। लेकिन ज्ञापन देने के बाद भी कोई अधिकारी उनके गाँव नहीं आया, जिससे दुखी होकर उन्होंने यह प्रदर्शन किया।
किसानों की मांग
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने बीमा कंपनी के खिलाफ जमकर नारे लगाए और सरकार से जल्द से जल्द उनकी खराब फसल का सर्वे कराने और बीमा राशि दिलवाने की मांग की। किसानों ने कहा कि अधिकारी खुद आकर उनकी खराब हो रही फसल को देखें और उनकी पीड़ा को समझें। इस विरोध प्रदर्शन में किसान मानसिंह परमार, गजराज सिंह राजपूत, इंदर पटेल, लक्ष्मी नारायण, अवध नारायण, ज्ञान सिंह, महेश विश्वकर्मा और मेहरबान सिंह राजपूत सहित कई किसान शामिल थे।
