सीहोर पुलिस ने डीजल चोर गिरोह का किया खुलासा: 2 लाख रुपये की स्कॉर्पियो सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

वाहनों से डीज़ल चुराने वाले तीन चोर पकड़े गए; 200 लीटर डीज़ल बरामद

सीहोर, अग्निपथ। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रेहटी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राम खैरी में डंपर, हार्वेस्टर और कंपनी की बस से डीज़ल चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 200 लीटर डीज़ल और घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा स्कॉर्पियो वाहन (जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है) जब्त कर लिया है।

मामला दर्ज और त्वरित कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत तथा एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।

फरियादी श्रीराम बकोरिया, निवासी खैरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके डम्पर क्रमांक MP04 HE 5547 के साथ ही समीप खड़े हार्वेस्टर और वर्धमान कम्पनी की बस से भी रात्रि में भारी मात्रा में डीज़ल चोरी हो गया है। थाना रेहटी द्वारा मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई।

मुखबिर सूचना से पकड़ाया गिरोह

जांच के दौरान मिली मुखबिर सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम सगोनिया के आगे भोपाल रोड पर एक काली स्कॉर्पियो (MP13 C 5601) को रोका। वाहन में तीन युवक सवार थे, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास रखी केनों में चोरी का डीज़ल बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

  1. खालिद खान, निवासी पिपलई।

  2. शाकिब खान, निवासी पिपलई।

  3. हेमन्त लोधी, निवासी बहेड़ (अंडोल)।

तीनों आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहनों से डीज़ल चोरी करना स्वीकार कर लिया।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उपनिरीक्षक महेश धुर्वे, सउनि सुमेर सिंह उइके, प्रआर जयनारायण, प्रआर दीपक सेन, आर योगेश कटारे, आर जितेन्द्र गौर, आर पुष्पेन्द्र जाट, आर विकास नागर, तथा नगर रक्षा समिति सदस्य नीतेश रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

विवाह समारोह का खाना बना आफ़त: नलखेड़ा के धरोला में 47 लोग फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार

Sun Nov 16 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। तहसील क्षेत्र के ग्राम धरोला में एक विवाह समारोह के दौरान खाना खाने के बाद करीब 47 लोग फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तत्काल गाँव पहुँचीं और प्रभावित लोगों का उपचार कर स्थिति को नियंत्रित किया। रात में बिगड़ी […]

Breaking News