सीहोर, अग्निपथ। सीहोर में बिजली के बढ़े हुए बिलों और स्मार्ट मीटरों में हो रही गड़बड़ियों के विरोध में रविवार, 14 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के निर्देश पर और वरिष्ठ नेता श्री ओम वर्मा की विशेष उपस्थिति में, कांग्रेसियों ने कोतवाली चौराहे पर विद्युत मंडल का पुतला जलाया और “भाजपा वोट लेती है और महीने में दो-दो बिजली के बिल देती है,” जैसे नारे लगाए।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नेता प्रतिपक्ष विवेक राठौर ने कहा कि बीते कुछ महीनों से सीहोर जिले में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों से उपभोक्ताओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ये मीटर स्वतः ही बंद हो जाते हैं और महीने में दो बार बिल भेजे जा रहे हैं। इन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली कंपनी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, फिर भी कई दिनों तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है।
राठौर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके शासन में विद्युत विभाग द्वारा खराब गुणवत्ता वाले स्मार्ट मीटर जबरन लगाए जा रहे हैं, जिसके कारण नागरिकों पर भारी-भरकम बिलों का बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रतिनिधि विद्युत मंडल की मनमानी को अनदेखा कर रहे हैं, जिससे जनता का धैर्य टूट रहा है। कांग्रेस ने पूर्व में भी ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस मौके पर कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी है कि यदि विद्युत विभाग जल्द ही इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है, तो कांग्रेस पार्टी नागरिकों के साथ मिलकर विद्युत मंडल का घेराव करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। प्रदर्शन में नईम नवाब, ओम वर्मा, राजाराम बड़े भाई, प्रीतम दयाल चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
