सी. जी. विजय कुमार ने परिश्रम कर के पाणिनि विश्वविद्यालय को ए ग्रेड दिलवाया है – डॉ. सिंह

उज्जैन, अग्निपथ। पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सी जी विजय कुमार के प्रयासों से विश्वविद्यालय को नेक से ए ग्रेड मिली है । इसके लिए उन्हें बधाई देते हैं और उनका अभिनन्दन करते हैं । श्री विजय कुमार बहुत सहज, सरल हैं और आसानी से उपलब्ध होते हैं । वे कुलपति पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन हमारे दिलों में हमेशा बने रहेंगे । हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं ।

ये उद्गार प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में माधव कॉलेज में पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सी जी विजय कुमार के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ कल्पना सिंह ने व्यक्त किए । कार्यक्रम में सम्मानित हुए अतिथि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सी जी विजय कुमार ने ने कहा कि माधव महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ कल्पना सिंह और स्टॉफ ने मुझे सम्मानित किया । इसके लिए बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

उज्जैन वालों ने मुझे बहुत प्रेम दिया है। उन्होंने आगे बताया कि भारत एक अतुलनीय राष्ट्र है । हमने दुनिया को एक नई दृष्टि दी है। हम ने चिंतन परम्परा को आगे बढ़ाया है । गीता दार्शनिक आजादी देती है । हमें इस दर्शन को दुनिया के आगे रखना है । संचालन किया भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ शोभा मिश्र ने । उन्होंने कहा कि पूर्व कुलपति डॉ सी जी विजय कुमार ने अपने कार्य से एक छाप छोड़ी है । डॉ अल्पना उपाध्याय और डॉ बी एस अखण्ड ने अतिथि स्वागत किया । साथ ही शाल श्री फल औरअभिनंदन पत्र भेंट कर श्री सी जी विजय कुमार को सम्मानित किया गया । आभार व्यक्त किया डॉ अल्पना दुभाषे ने।

Next Post

केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही बदनवार का विकास: केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर

Sun Aug 24 , 2025
धार, अग्निपथ। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही हैं। गाँव पक्की सड़कों से जुड़ रहे हैं और नल जल योजना जैसी पहल ग्रामीण जीवन को बेहतर बना रही है। लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। हम सभी बदनवार के […]

Breaking News