सुबह से कोहरा छाया: बादलों के बीच तापमान में 3.5 डिग्री की बड़ी गिरावट

उज्जैन, अग्निपथ। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अब दिन के पारे में गिरावट दर्ज होने लगी है। सोमवार को दिन के पारे में साढ़े तीन डिग्री की बड़ी गिरावट देखने में आई। वहीं रात के पारे में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो बादलों के छंटने के बाद कड़ाके की ठँड पडऩे की संभावना है।

शहर के लोग जब सोकर उठे तो उनको अपने घर के आसपास कोहरा नजर आया। कोठी रोड, मंगलनाथ रोड, बडऩगर रोड पर मार्निंग वॉक करने वाले कोहरे के कारण कम सं या में सडक़ पर नजर आये। इस दौरान ओंस भी गिरती दिखाई दी। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 29 दिस बर को सक्रिय हुआ था। जिसके असर के कारण आसमान में बादल छाये हुए हैं। बादलों के छाने के कारण सोमवार को धूप तो निकली लेकिन इसकी तीव्रता कम होने के कारण दिन के पारे में 3.5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

पारा विगत दिवस की अपेक्षा 27.5 डिग्री से गिरकर 25.0 डिग्री पर पहुंच गया था। इस बड़ी गिरावट के कारण दिन में भी तेज ठँड का लोगों पर असर देखने को मिला। हालांकि रविवार सोमवार दरमियानी रात का पारा 14.4 डिग्री से बढक़र 14.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था।

देेर से निकले घरों से बाहर

नया वर्ष 2024 के पहले दिन सोमवार को लोगों ने कोहरा छाया देखा तो वे देर से देवदर्शन को निकले। महाकाल, कालभैरव, मंगलनाथ, चिंतामन गणेश सहित अन्य देवताओं के दर्शन के लिये लोग देर शाम तक पहुंंचते रहे। हालांकि ठंड का असर कम करने के लिये लोग भारी भरकम कपड़े पहनकर निकल गये थे। लेकिन उनके परिवार के बुजुर्ग और बच्चों पर ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा था।

आगे कैसा रहेगा मौसम

जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त की मानें तो 3 जनवरी के बाद आसमान में छाये बादल छंटेंगे और 4 जनवरी से कड़ाके की ठंड पडऩा शुरू हो जायेगी। डॉक्टर जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस दौरान बच्चे और बुजुर्ग अपना विशेष ध्यान रखें। गर्म कपड़े पहनकर रखें। गर्म खाना खायें और जहां तक हो कुनकुने पानी का सेवन करें। सर्दी जु ााम होने पर डॉक्टर की सलाह से दवाइयों का सेवन करें।

Next Post

नए वर्ष के पहले दिन ही बसों के चक्के थमे, इंदौर रोड पर लगा लंबा जाम

Mon Jan 1 , 2024
लोग हुए परेशान, ड्रायवरों की हड़ताल के कारण पेट्रोल पंप पर भी लगी कतार उज्जैन, अग्निपथ। केन्द्र सरकार द्वारा वाहन दुर्घटना को लेकर बनाए गए नये कानून का ड्रायवरों द्वारा देशव्यापी विरोध कर हड़ताल की जा रही है। इसका असर नए वर्ष की सुबह शहर में देखने को मिला। नानाखेड़ा […]

Breaking News