सूने मकान को बनाया निशाना, ताला तोड़कर लाखों के जेवर चोरी

महाकाल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात से दहशत

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। लालपुल के समीप जंगली पीर की दरगाह के पास स्थित एक सूने मकान को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात बीती रात की है। जिस मकान में चोरी हुई, वह प्रदीप पिता भैरूलाल माली का बताया जा रहा है। मकान सूना देखकर बदमाशों ने मुख्य ताले को तोड़ा और अंदर घुस गए।

सोना-चांदी के जेवर ले उड़े चोर

चोरों ने अलमारी में रखे

  • सोने की दो अंगूठियां

  • दो पेंडल

  • चांदी के आवले, कंदोरा

  • चांदी की बिछिया, पायजेब

  • बच्चों के चांदी के कड़े

सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

महाकाल थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

स्थानीय लोगों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर दहशत और नाराजगी देखी जा रही है।

Next Post

पौने दो करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी सिंगरोली से गिरफ्तार

Thu Jan 15 , 2026
दिसंबर में दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का प्रकरण, आरोपी को सिंगरौली से लाई पुलिस उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में दिसंबर माह में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने […]

Breaking News