सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बकरा चोरी का वीडियो

उज्जैन, अग्निपथ। सोशल मीडिया पर शनिवार शाम को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कार सवार बदमाशों द्वारा बकरा चोरी कर लिया। वीडियो में बदमाशों का चेहरा सामने नहीं आ पाया है। ना ही किसी थाने पर देर शाम तक बकरा चोरी की शिकायत पहुंची थी।

बकरा चोरी का वीडियो करीब डेढ़ मिनट का सामने आया है। जिसमें एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 13 एफ 5977 में सवार कुछ बदमाश बैठे है। उन्होने क्षेत्र में घूम रहे बकरे को बिस्किट देकर कार के पास तक बुलाया और फिर गेट खोलकर बकरे में अंदर खींच लिया। उसके बाद कार तेजी से निकल गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चर्चा का विषय बन गया। लेकिन देर शाम तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वीडियो किस क्षेत्र का है। वहीं शहर के किसी थाने पर बकरा चोरी होने की शिकायत भी किसी ने दर्ज नहीं कराई थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का होना सामने आया है।

अनाज चोरी की शंका में मैनेजर ने कर्मचारियों को पीटा

सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम को भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति युवक और वृद्ध के साथ मारपीट करता और जमीन पर नाक रगडंने का दबाव बनता दिखाई दिया था। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लिया और तत्काल उसमें दिखाई दे रहे युवक को ट्रेस किया। वीडियो नीलगंगा थाना क्षेत्र के जीवनखेड़ी स्थित महेश्वरी ट्रांसपोर्ट का होना सामने आया। जिसमें मारपीट का शिकार युवक ट्रक ड्रायवर नितेश धाकड निवासी विदिशा था।

जिसे पुलिस थाने लेकर आई और पूछताछ के बाद मामले में ट्रांसपोर्ट के सुपरवाइजर उत्तम दांगी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे देर रात हिरासत में लिया। टीआई विवेक कनोडिया के अनुसार पीडि़त युवक का कहना था कि वह शासकीय गोदाम से गेहूं भरकर ट्रक में अनाज मंडी लाया था। लेकिन सुपरवाईजर ने अनाज चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की। मामले में एसपी प्रदीप शर्मा का कहना था कि वीडियो अमानवीयता की हद को पार करने वाला था। जिसके चलते मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Next Post

महाकाल दर्शनार्थियों के साथ मारपीट का प्रयास, बीच बचाव करने वालों पर हमला

Sat Apr 6 , 2024
गिरफ्त में आया 5 लोगों को चाकू मारने वाला बदमाश, निकाला जुलूस उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात नलियाबाखल चौराहे पर चाकूबाजी करने वाला बदमाश पुलिस की हिरासत में आ गया। शनिवार दोपहर उसका क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। चाकूबाजी में 5 लोग घायल हुए थे। वहीं तनाव फैलने पर घटनास्थल और […]

Breaking News