स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरा था युवक, मौत के बाद चार माह तक चली जांच, प्रकरण दर्ज

उज्जैन पुलिस फाइल

दो बहनों में एक भाई था मृतक, घटना के बाद परिवार ने थाने का घेराव कर दिया था

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित ऋषिनगर स्थित निजी स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक कर्मचारी की चार महीने पहले मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने मामला जांच में लिया था, लेकिन तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। घटना के बाद परिवार ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने का घेराव भी कर दिया था। मामले की चार माह तक चली जांच के बाद पुलिस ने सुपरवाइजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है जिसने उसे तीसरी मंजिल पर टंकी चढाने के लिए पहुंचाया था।

टीआई राकेश भारती ने बताया करण पिता कमलेश झांझोट उम्र 27 वर्ष सरस्वती शिशु मंदिर का कर्मचारी था। 10 दिसंबर 2024 को स्कूल में सुपरवाइजर प्रेम राठौर ने उसे स्कूल की तीसरी मंजिल पर पानी की टंकी चढाने के लिए पहुंचाया था। करण तीसरी मंजिल पर चढकर पानी की टंकी रख रहा था इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह टॉवर से नीचे गिर गया। स्कूल प्रशासन ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे इंदौर के निजी अस्पताल में रैफर किया गया था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया लेकिन तत्काल में इस घटना के लिए किसी को भी आरोपी नहीं बनाया गया था। परिवार स्कूल प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित था। पुलिस ने मामला जांच में लिया। चार माह तक चली जांच के बाद पुलिस ने लापरवाही से किसी व्यक्ति की मृत्यु की धारा 106-1 के तहत प्रेम राठौर नामक सुपरवाइजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

26 को जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस जयपुर से देरी से चलेगी

उज्जैन, अग्निपथ। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर रेलवे स्टेशन पर जारी विकास कार्य के तहत 26 मार्च, 2025 को निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज पर गर्डर लांच करने के लिए लगभग 5 घंटे का ब्लॉक प्रस्तावित है। इस प्रस्तावित ब्लॉक के कारण 26 मार्च, 2025 को जयपुर से आरंभ होने वाली गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 120 मिनट विलम्ब से चलेगी।

इंदौर पुणे स्पेशल के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन

इंदौर से पुणे के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 09324/09323 इंदौर पुणे इंदौर स्पेशल ट्रेन के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09324 इंदौर पुणे स्पेशल 2 अप्रैल से तथा गाड़ी संख्या 09323 पुणे इंदौर स्पेशल परिवर्तित कोच कंपोजिशन के साथ चलेगी। जिसमें एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्लीपर, दो सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआरडी कोच रहेंगे ।

Next Post

चरक अस्पताल को नेशनल क्वालिटी मूल्यांकन में देश का पहला पुरस्कार

Fri Mar 21 , 2025
पुरस्कार स्वरूप 45 लाख, मुस्कान योजना मूल्यांकन में भी 12 लाख रुपये मिलेंगेे उज्जैन, अग्निपथ। एनक्वास सर्विलेंस मूल्यांकन (नेशनल क्वालिटी मूल्यांकन ) और मुस्कान सर्विलिेंस मूल्यांकन में वर्ष 2024-2025 का परिणाम राज्य शासन द्वारा घोषित किया जा चुका है, जिसमें चरक अस्पताल को एनक्वास सर्विलेंस मूल्यांकन में 95 प्रतिशत एवं […]
charak hospital चरक अस्पताल

Breaking News