बायोमेडिकल वेस्ट के लिये अलग से रखी थीं दवाइयां
उज्जैन, अग्निपथ। चरक अस्पताल में मंगलवार को भोपाल से स्वास्थ्य विभाग का दल निरीक्षण करने आया था और अस्पताल के स्टोर विभाग की जाँच की तो वहां पर कुछ दवाएँ एक्सपायरी डेट की पड़ी मिली थीं। सिविल सर्जन ने स्टोर विभाग के 2 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
मंगलवार दोपहर भोपाल स्वास्थ्य विभाग से डॉ. हिमांशु जायसवाल और डॉ. पांडे चरक अस्पताल पहुँचे थे। दोनों अधिकारियों ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और इस दौरान वह चरक अस्पताल के स्टोर विभाग में दौरा करने पहुँचे। यहाँ का निरीक्षण करने के दौरान दवा के स्टॉक में एक्सपायरी डेट की दवाएँ भी पड़ी मिली। इस पर दोनों अधिकारियों ने स्टोर विभाग के कर्मचारी से पूछताछ की लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे सका। दल ने उक्त दवाएँ जब्त कर सिविल सर्जन डॉ. संगीता पलसानिया को सौंपकर इसकी जाँच कराने के लिए कहा था।
सिविल सर्जन ने सूचना पत्र दिया
जानकारी में आया है कि स्टोर विभाग ने इन दवाइयों के एाक्सपायर होने पर एक जगह पर एकत्रित कर रख दिया था ताकि बॉयोमेडिकल वेस्ट का वाहन आये तो उसमें डाला जा सके। इसके लिये बकायदा कागजों पर लिखापढ़ी की जाती है, जिससे एक्सपायरी दवाइयों का डेटा संग्रहित रह सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. संगीता पलसानिया ने स्टोर विभाग के योगेश प्रजापत और स्वाति मुद्गल को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
इनका कहना
स्टोर विभाग के दो कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया है। दवाइयां एक्सपायरी होने के कारण इनको बॉयोमेडिकल वेस्ट वाहन में कागजों की लिखपढ़ी के बाद ही डाला जाता है।
– डॉ. संगीता पलसानिया, सिविल सर्जन
