स्प्रिटयुक्त जहरीली शराब के साथ पकड़ाई महिला और युवक

6 साल पहले ऐसी ही जहरीली शराब के कारण 12 लोगों की हुई थी

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित हरिफाटक ब्रिज के पास कच्चा मसानिया में दबिश देकर पुलिस ने एक महिला और युवक को गिरफ्तार किया है। इनके पास मानव जीवन के लिए घातक स्प्रिटयुक्त जहरीली शराब बरामद हुई। ऐसी ही जहरीली शराब पीकर 6 साल पहले उज्जैन में 12 लोगों की मौत हुई थी।

पुलिस ने बताया बुधवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि कच्चा मसानिया में एक महिला और युवक जहरीली शराब बेचने के लिए आए हैं। इस पर तत्काल उप निरीक्षक वर्षा सोलंकी फोर्स के साथ रवाना होकर हरिफाटक ब्रिज क्षेत्र पहुँची। यहां एक महिला एवं एक युवक ट्रैक्टर की आड़ में एक काला बैग लिए बैठे दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस बल ने घेराबंदी कर मौके पर पकड़ा।पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मीना पति बलराम चौहान उम्र 45 वर्ष, निवासी अंबेडकर नगर देवास और शिवा पिता बलराम चौहान, उम्र 21 वर्ष, निवासी अंबेडकर नगर देवास बताया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे में रखे काले बैग की तलाशी ली जिसमें दो सफेद रंग की प्लास्टिक की 5-5 लीटर की केन मिली। इसमें तरल पदार्थ भरा हुआ था। जांच के दौरान केन का ढक्कन खोलकर देखने पर तरल पदार्थ से स्प्रिटयुक्त तीक्ष्ण गंध आई तथा तरल पदार्थ अत्यधिक कड़वा प्रतीत हुआ। प्रथम दृष्टया यह स्प्रिटयुक्त कच्ची जहरीली हाथ भट्टी की शराब होना पाया गया। जो मानव जीवन के लिए अत्यंत घातक एवं अनुपयुक्त है।

आरोपियों के कब्जे से अलग अलग एक-एक 5 लीटर की केन में भरी कुल 10 लीटर स्प्रिटयुक्त कच्ची जहरीली शराब जप्त की गई। आरोपीगण के विरुद्ध धारा 34(1), 49(ए) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Next Post

घट्टिया के आशापुरी मंदिर में 16 लाख की चोरी

Wed Jan 28 , 2026
सीसीटीवी फुटेज में दिखा- जूते पहने खिडक़ी के अंदर से गर्भगृह में घुसा चोर उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन की तहसील घट़्िटया के प्राचीन आशापुरी मंा भवानी मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात हो गई। बदमाश मंदिर से 4 किलो से अधिक चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।जिसकी कीमत 16 लाख […]
chori bag