स्मार्ट मीटर के विरोध में युवा कांग्रेस ने घेरा विद्युत वितरण कंपनी का कार्यालय

रोकने के लिए गेट पर लगाया बैरिकेड, सडक़ पर बैठकर कांग्रेस नेताओं ने की नारेबाजी

धार, अग्निपथ। धार जिला युवा कांग्रेस द्वारा बुधवार को विद्युत वितरण कंपनी के नौगांव स्थित कार्यालय का घेराव किया गया। युकां नेता स्मार्ट मीटर के विरोध कर रहे थे।

कांग्रेस नेताओं ने कहा स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों से बिजली कंपनी अवैध वसूली कर रही है। भारी भरकम बिजली बिल दिए जा रहे हैं। इससे आम व्यक्ति परेशान हैं। बिजली बिल की रकम स्मार्ट मीटर लगने के बाद दोगुनी हो चुकी है। विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेता लालबाग से रैली के रूप में नौगांव स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पहुंचे।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने विद्युत वितरण कंपनी के गेट पर बैरिकेडिंग कर रखी थी। साथ ही भारी पुलिस फोर्स भी तैनात था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले कार्यालय के भीतर जाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद कार्यकर्ता जमीन पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।

काफी देर तक प्रदर्शन चला, इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार को जमकर घेरा। अंत में विविकं अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन में सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य मनोज गौतम, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहित कामदार, शहर अध्यक्ष टोनी छाबड़ा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष अभिनव बिंजवा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

इसलिए है विरोध

दरअसल विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। पूरे शहर में 15 हज़ार से अधिक मीटर लगाना हैं। आरोप है कि इन स्मार्ट मीटर के कारण बिजली के बिल कई गुना तक बढ़ कर आ रहे हैं।

Next Post

केरल यात्रा वृत्तांत भाग-9 : खाना खाने के बाद केले के पत्तल फोल्ड करने के तीरके से पता चलता है भोजन के स्वाद का

Wed Aug 28 , 2024
अर्जुन सिंह चंदेल जब तक मसालों के बगीचों में थे बहुत आनंद आ रहा था जैसे ही बाहर चमचमाते शोरूम पर आये तो मसालों के रेट सुनकर होश फाख्ता हो गये। जो इलायची अच्छी से अच्छी उज्जैन में 2500 से 3200 रुपये किलो मिल रही है मतलब सबसे सर्वोत्तम 3200/- […]

Breaking News