गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रिहर्सल के लिए दशहरा मैदान जा रहे थे, दूसरा छात्र गंभीर घायल
उज्जैन, अग्निपथ। घर से दशहरा मैदान के लिए एक्टिवा से निकले दो छात्रों को तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में 16 वर्षीय छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रिहर्सल के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
घटना शनिवार सुबह की है। अपने घर से निकले छात्र एक्टिवा से हरसिद्धि नरसिंह घाट क्षेत्र पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों छात्र गाड़ी से उछलकर दूर जा गिरे। छात्रों के सीने और सिर में चोट लगी है। जिसमें 9वीं के छात्र जफर की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा छात्र विश्वजीत गंभीर रूप से घायल है। वह भी नौवीं में महाराजवाड़ा स्कूल में पढ़ता है।
कार चालक की तलाश कर रही पुलिस
घटनास्थल पर खड़े लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। जफर के परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं पुलिस कार और चालक की तलाश कर रही है।
