हत्या को हादसा दर्शाने के लिए फेंकी थी रोड पर लाश, दोनों भाई गिरफ्तार

पत्नी को मिलने बुलाने पर दोस्त ने मारा था वाहन चालक को

उज्जैन,अग्निपथ। आगर रोड पर छह दिन पहले मृत मिला वाहन चालक हादसे का शिकार नहीं हुआ था। उसकी दो भाइयों ने लाठी से पीटकर हत्या की थी। घटना की वजह आरोपी की पत्नी को युवक द्वारा बुलाना था। घट्टिया पुलिस ने रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि 20 जुलाई को नजरपुर में सडक़ पर दूध वाहन दिनेश पिता भीमसिंह बंजारा का शव मिला था। दुर्घटना प्रतित होने पर उसके पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की। लेकिन पीएम रिपोर्ट में सिर पर चोट पाए जाने पर सूक्ष्मता से पड़ताल की तो पता चला दिनेश की हत्या उसके दोस्त संतोष ने भाई भगवान के साथ मिलकर की थी।

मामले में दोनों को पकडक़र पूछताछ की। संतोष ने कबूला दिनेश ने उसकी पत्नी को फोन कर बुलाया था इसलिए हत्या कर दी। बाद में दुर्घटना दर्शाने के लिए शव सडक़ पर फेंक दिया। अब दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश करेंगे।

दोस्त के बयान से खुला राज

टीआई चौहान ने बताया कि दिनेश के पिता ने भी दुर्घटना मानते हुए रिपोर्ट की थी। हम भी हादसा मान रहे थे लेकिन पीएम रिपोर्ट से जांच की दिशा बदल गई। नतीजतन दिनेश के दोस्त मुकेश से पूछताछ की उसने बताया कि 19 जुलाई को दिनेश ने संतोष को कॉल किया था।

उसकी पत्नी द्वारा मोबाइल अटैंड करने पर संतोष ने उसे पेट्रोल पंप पर मिलने बुलाया। वह नहीं आई, लेकिन रात को संतोष ने दिनेश को घर बुलाया और विवाद होने पर दोनों भाइयों ने दिनेश पर लाठी से हमला किया तो वह डरकर भाग गया।

Next Post

महाकाल मंदिर: भस्मारती देखने के लिए श्रद्धालु साढ़े सात घंटे बाथरूम में छिपकर बैठा रहा

Sun Jul 25 , 2021
रात्रि 2.30 बजे सुरक्षा सुपरवाइजर और सफाई कर्मियों ने खोजकर बाहर निकाला, मंदिर की सुरक्षा में लग रही सेंध उज्जैन, अग्निपथ। भगवान महाकाल की भस्मारती देखने के लिए एक श्रद्धालु साढ़े पांच घंटे बाथरूम में छिपकर बैठा रहा। जानकारी के बाद मंदिर के सुरक्षा सुपरवाइजर और सफाई कर्मियों ने उसे […]
सावन भस्म आरती

Breaking News