हमने भी बढ़ाई सुरक्षा दीवार, 16 में से 10.61 लाख को लगा टीका

टीकाकरण के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ता  उज्जैन जिला

उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना वायरस से लडऩे के कारगर हथियार वेक्सीनेशन के लिये जिले में तेजी से कार्य किया जा रहा है। आम आदमी में टीके के प्रति सभी भ्रान्तियां दूर हो चुकी हैं और सभी पात्र लोग बड़ी संख्या में टीकाकरण सत्रों पर प्रीबुकिंग करवाकर टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार ने बताया जिले में 16 लाख 21 हजार 401 व्यक्तियों को फस्र्ट एवं सेकंड दोनों डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 11 अगस्त तक 10 लाख 61 हजार 179 लोगों ने कोरोना वायरस के टीके का पहला डोज ले लिया है। यही नहीं जिले के दो लाख 49 हजार 921 लोगों को सेकंड डोज भी लग चुका है।

45+ में टीकाकरण के लिए उत्साह 

जिले में 45 से अधिक उम्र के व्यक्तियों में टीकाकरण के लिये अभूतपूर्व उत्साह है। इस आयुवर्ग के कुल पांच लाख 93 हजार 957 लोगों को टीके लगाये जाने का लक्ष्य है, जिसमें से तीन लाख 99 हजार 734 व्यक्तियों ने कोरोना टीके का फर्स्ट डोज ले लिया है। यह लक्ष्य का 67.30 प्रतिशत है।

 18+ भी 62 प्रतिशत वैक्सीनेट

18 वर्ष से 44 वर्ष की आयुवर्ग के कुल छह लाख 24 हजार 331 लोगों ने पहला डोज का टीका लगवा लिया है। यह भी लक्ष्य 10 लाख एक हजार 882 का 62.31 प्रतिशत है। जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लडऩे के लिये निश्चित रूप से टीकाकरण एक कारगर हथियार के रूप में लोगों की रक्षा करेगा। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा तेजी से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है और जैसे-जैसे टीका उपलब्ध हो रहा है, टीकाकरण का सत्र आयोजित कर टीके लगाये जा रहे हैं।

Next Post

सूअर पकडऩे वालों के हमलावरों सहित 5 पर लगाई रासुका

Fri Aug 13 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। 5 अगस्त को नगर निगम के सूअर पकडऩे वाले ठेकेदार अमित पिता राजेन्द्र डागर निवासी इन्दौर पर थाना माधव नगर के रहने वाले अमरदीप उर्फ ठाकुर बौरासी पिता मन्नुलाल बौरासी व दीपक बौरासी द्वारा साथियों के साथ मिलकर हथियार व लाठियों से हमला किया था। कलेक्टर आशीष सिंह […]

Breaking News